टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कुत्तों के लिए खुला 5 स्टार होटल , यहां कुत्ते ले सकते है बियर और मसाज का विशेष आनंद

NULL

05:16 PM Dec 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है कुत्तों के लिए बने स्पेशल शानदार होटल के बारे में, जिसके अंदर 5 स्टार जैसी है। जी हाँ , ये सुनकर आपको यकीन तो हो नहीं रहा होगा पर ये सच है। बता दे कि कुत्ते पालतु जानवर के रूप में सर्वाधिक पसंद किए जाते हैं। वे इंसानों की तरह परिवार का अहम हिस्सा बन जाते हैं। ऐसे में उनकी सुख-सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाता है।

Advertisement

Source

अब उनके लिए एक अनूठी पहल की गई है। दरअसल भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विशेष रूप से कुत्तों के लिए होटल खोला गया है।

आपको बता दें कि यह होटल गुरुग्राम में खोला गया है और इसका नाम “Critterati” है। इस विशेष होटल में लग्‍जरी सुइट भी हैं। इस लग्‍जरी सुइट में आपके प्यारे डॉगी के लिए बेलवेट का बड़ा बिछोना, डबल बेड और प्राइवेट बालकनी के साथ टीवी भी है। इस होटल में एक रात का किराया साढ़े चार हजार रूपए है।

Source

इसके अलावा इस होटल की छत पर आपके डॉगी के लिए एक स्विमिंग पूल भी है। यहां आपके डॉगी का पूरा ख्याल रखा जाता है। इसके अलावा आयुर्वेदिक ऑयल से आपके कुत्ते की स्पेशल मसाज भी की जातीं हैं और उनको स्पा भी दिया जाता है।

Source

होटल के संचालक बताते हैं कि विदेशों में यह सुविधा चलन में है लेकिन भारत में यह अपने आप में पहला होटल है । वही , बता दे कि इस होटल में पूरे दिन पशु चिकित्सक रहता है। एक ऑपरेशन थिएटर है जिसमें हर वक्त मेडिकल स्टाफ रहता है। प्ले रूम भी है। डॉग कैफे में पंसदीदा फूड आइटम परोसे जाते हैं। मैनू में चावल-चिकन, मफिन, पैनकेक और आईसक्रीम जैसी चीजें हैं।

इस होटल में आपके कुत्ते के लिए बेल्‍जियम बियर की भी सुविधा है जिसमें एल्‍कोहॉल नहीं होता है। इस होटल के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव दीपक चावला इस होटल के बारे में बताते हुए कहते है कि “इस होटल को विशेष रूप से डॉग लवर्स के लिए खोला गया है ताकि उनके प्यारे डॉगी भी ऐशो आराम का आनंद ले सकें।

इस होटल में पॉटी ब्रेक से सुबह की शुरुआत की जाती है। इसके बाद नाश्ता और फिर से पॉटी ब्रेक के लिए समय दिया जाता है। इतना होने के बाद 2 घंटे का प्ले सेशन दिया जाता है तथा उसके बाद स्विमिंग सेशन और फिर कैफे सेशन दिया जाता है।

Source

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Next Article