घर में लग गई थी आग, खिड़की से खींचकर 5 साल के बच्चे ने ऐसे बचाई छोटी बहन की जान
अक्सर देखा गया है जब भी अचानक से कही पर आग लगती है तो पैनिक अटैक ही सबसे पहले आता है। आग देखकर बड़े-बड़ों के ही हाथ-पैर फूल जाते हैं तो सोचो बच्चों का क्या होता होगा।
12:27 PM Feb 16, 2020 IST | Desk Team
अक्सर देखा गया है जब भी अचानक से कही पर आग लगती है तो पैनिक अटैक ही सबसे पहले आता है। आग देखकर बड़े-बड़ों के ही हाथ-पैर फूल जाते हैं तो सोचो बच्चों का क्या होता होगा। इसी बीच जॉर्जिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहा पर एक घर में आग लग गई थी और घर के 7 सदस्यों को 5 साल के बच्चे ने अपनी समझदारी से बचाया।
जानें पूरा मामला
5 वर्षीय Noah Woods ने अपनी समझदारी से घर के 7 सदस्याें को आग से बचाया। जब आग लगी थी तब सब सो रहे थे। रात को Noah के बेडरूम में आग लग गई जिससे उनकी नींद खुल गई। कमरे से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था और वो खिड़की।
कमरे में उनके साथ 2 साल की उनकी बहन भी सो रही थी। साथ ही एक डॉगी भी था। उन्होंने सबसे पहले घर से बाहर निकला और उसके बाद साथ वाले कमरे में उसके अंकल सो रहे थे उन्हें उठाया और वहां से बाहर निकाला।
गहरी नींद में सब थे
Advertisement
जब घर में आग लगी तो सारे सदस्य ही गहरी नींद में थे। Noah ने सबको उठाया और आग से बचाया भी। हालांकि इस दौरान उसे कुछ छोटी चोटें भी लग गई। बता दें कि Noah की कहानी को Bartow County Fire Department ने फेसबुक पर पोस्ट किया।
सम्मानित किया गया
फायर फाइटर्स डिपार्टमेंट की तरफ से Noah को सम्मानित भी किया।
Advertisement