टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

5 ऐसे युवा खिलाड़ी जिनको IPL 2018 में मिली ‘3 करोड़’ रुपए की रकम

NULL

07:22 PM Apr 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल हमेशा से ही युवा सितारो के लिए एक बहुत बड़ा मंच रहा है। इस लीग से ही युवा सितारे काो नेशनल टीम में जाने का एक अच्छा खास अवसर मिलता है। श्रेयस अय्यर,हार्दिक पंड्या,ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर जैसे अन्य युवा खिलाड़ी जिन्हें यही से भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है।  अंडर 19 वल्र्ड कप खेलने 16 खिलाड़ी गए थे।

Advertisement

अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 8 रन से मात दी। मनजोत कलारा इस जीत के हीरो रहे इन्होंने 101 रन की नॉटआउट इनिंग खेली।

अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद इन भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा अब आईपीएल मैच में भी दिखेगा। जिनमें से सात खिलाडिय़ों की आईपीएल में नीलामी हुई। कुछ खिलाडिय़ों पर करोड़ों की बरसात हुए तो कुछ का बेस प्राइज पर ही खरीदा गया। तो आइए नजर डालते है उन खिलाडिय़ों पर जिन्हें आईपीएल नीलामी में मोटी रकम में खरीदा गया है।

कमलेश नागरकोटी (बॉलर):उत्तराखंड के रहने वाले कमलेश ने विजय हजारे ट्राफी में हैट्रिक ली। राजस्थान से ऐसा करने वाले ये पहले खिलाड़ी हैं।उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइटराडर्ट्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा। इनकी बेस प्राइस 20 लाख थी। ये अंडर- 19 टीम से खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

मुजीब जदरान:अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी के बाद मुजीब जदरान भी अपनी मिस्ट्री स्पिन से जादू करने के लिए तैयार है।मुजीब जादरान की आईसीसी अंडर 19 विश्व कप मे पर्फोर्मेंस देखकर किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हे 4 करोड़ रुपयो मे खरीदा है।जादरान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को फाइनल मे हराकर एशिय कप ट्रॉफी पर कब्जा पाया था।

शिवम मावी (ऑलराउडंर): शिवम अंडर 19 वर्ल्ड कप में 146 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चर्चाओं में आए। इन्हें नीलामी में केकेआर ने 3 करोड़ में खरीदा। इनकी बेस प्राइज 20 लाख थी।

शुभमन गिल (बल्लेबाज):शुभमन ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में डेब्यू किया और इस मैच में दोहरा शतक लगाया था। इन्हें भी केकेआर यानि कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.8 लाख में खरीदा। इनकी बेस प्राइज 20 लाख थी।

पृथ्वी शॉ (बल्लेबाज): पृथ्वी शॉ ने 14 साल की उम्र में हैरिस शील्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 546 रन की पारी खेली थी। इन्हें दिल्ली डेयरडेवल्स ने 1.2 करोड़ में खरीदा। इनकी बेस प्राइज 20 लाख थी।

अनुकूल रॉय (ऑलराउंडर): रविन्द्र जड़ेजा के जबरा फैन अनुकूल रॉय को मुम्बई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है। इनका बेस प्राइज भी 20 लाख ही था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article