टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमेरिका में 50 फीसदी लोग व्हाट्सएप के स्वामित्व से अनजान

पिछले छह महीनों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करनेवाले करीब 50 फीसदी अमेरिकियों को पता ही नहीं है कि इसका स्वामित्व किसके पास है।

11:36 AM Oct 20, 2018 IST | Desk Team

पिछले छह महीनों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करनेवाले करीब 50 फीसदी अमेरिकियों को पता ही नहीं है कि इसका स्वामित्व किसके पास है।

सैन फ्रांसिस्को : हालांकि यह सुनने में थोड़ा विचित्र लगता है, लेकिन पिछले छह महीनों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करनेवाले करीब 50 फीसदी अमेरिकियों को पता ही नहीं है कि इसका स्वामित्व किसके पास है। निजता की सुरक्षा करनेवाले अमेरिकी सर्च इंजन डकडकगो के सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका के केवल 50.42 फीसदी नागरिकों को ही पता है कि वाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है।

सर्वेक्षण में कहा गया, हमने रैंडमली 1,297 अमेरिकी वयस्कों (जो केवल डकडकगो के यूजर्स नहीं थे) का चयन किया और उनकी डेमोग्रामी अमेरिका के सामान्य वयस्क आबादी जैसी ही थी और 16 अगस्त, 2018 को उनका सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में आगे बताया गया और उनमें से करीब आधे लोगों, जिन्होंने पिछले छह माह में वाट्स एप का इस्तेमाल किया था, को पता ही नहीं था कि वाट्सएप की मालिक फेसबुक है।

व्हाट्सएप ने स्थापित की स्थानीय डाटा संग्रहण प्रणाली

इस सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि पिछले छह महीनों में वेज एप का इस्तेमाल करनेवाले वयस्कों को यह भी पता नहीं है कि इस एप का स्वामित्व गूगल के पास है। वेज एक प्रसिद्ध जीपीएस नेविगेशन एप है।

Advertisement
Advertisement
Next Article