50 साल के अरबाज खान 1 बच्चे की मां को डेट कर रहे, उम्र में है 10 साल छोटी
NULL
हाल ही में अरबाज खान की सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड येलो मेहरा की कुछ हॉट बिकिनी तस्वीरें सामने आई हैं। अपनी यह बोल्ड तस्वीरें येलो ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। जिसके बाद फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि येलो अक्सर खान के साथ पार्टीज और इवेंट्स में नजर आती रहती हैं। बता दें कि येलो एक बेटी की मां हैं।
वहीं एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था कि वह इन दिनों किसी को डेट कर रहे हैं। लेकिन वह किस को डेट कर रहे हैं इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया था।
हलांकि जब एक बार इंटरव्यू में अरबाज से येलो के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह कहा कि वह अरबाज की काफी अच्छी दोस्त हैं।
40 साल की येलो की पर्सनल लाइफ की करें तो वे तलाकशुदा हैं। उन्होंने रेस्त्रां के ओनर और माणिक कॉन्ट्रैक्टर आकाश मिश्रा से शादी की थी हालांकि अब ये कपल साथ नहीं है।
येलो का एक बेटा Kaii है जो उनके साथ रहता है। फिल्मफेयर मैग्जीन की मानें तो येलो मेहरा को कई बार सलमान खान के घर यानी गेलेक्सी अपार्टमेंट में भी देखा गया है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ