चेन्नई के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे 500 दमकलकर्मी
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माधवराम इलाके में शनिवार को एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर बताई जा रही है कि इसे बुझाने के लिए 500 दमकलकर्मी और 26 फायर ब्रिगेड की गाडियां मौजूद हैं।
06:33 PM Feb 29, 2020 IST | Shera Rajput
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माधवराम इलाके में शनिवार को एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर बताई जा रही है कि इसे बुझाने के लिए 500 दमकलकर्मी और 26 फायर ब्रिगेड की गाडियां मौजूद हैं।
अभी तक इस घटना में किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है। आग की कई वीडियो सामने आई है जिसमें आसमान में आग के गुब्बारे उठते दिख रहे हैं। इलाके में काला धुंआ छाया हुआ है।
Advertisement
घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना से संबंधित अधिक जानकारी का इंतजार है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस डिपार्टमेंट के अतिरिक्त निदेशक सिलेंद्र बाबू ने बताया है कि 500 से अधिक दमकलकर्मी, 26 फायर टेंडर और 6 फोम टेंडर आग बुझाने के इस काम में लगे हुए हैं। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। वही , जहरीली गैस की संभावनाओं से इनकार किया जाता है।
Advertisement