W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेशियों से ठगी करने के लिए चलाए जा रहे फर्जी कॉलसेंटर से 54 गिरफ्तार, 100 करोड़ की ठगी

पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में फर्जी कॉलसेंटर चला विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

01:52 AM Dec 17, 2020 IST | Shera Rajput

पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में फर्जी कॉलसेंटर चला विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विदेशियों से ठगी करने के लिए चलाए जा रहे फर्जी कॉलसेंटर से 54 गिरफ्तार  100 करोड़ की ठगी
पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में फर्जी कॉलसेंटर चला विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
पुलिस ने बुधवार के बताया कि आरोपी स्वयं को कानून प्रवर्तन एजेंसी का अधिकारी बन पीड़ितों से पैस ऐंठते थे और अबतक उनके द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की आशंका है। 
उन्होंने बताया कि आरोपी विदेशी नागरिक से कहते थे कि उनका नाम आपराधिक मामले में आया है और नाम हटाने के एवज में बिटकॉइन और गिफ्ट कार्ड के जरिये पैसे वसूलते थे। 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कॉल सेंटर का परिचालन का प्रबंधन दुबई से होता था। 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 4,500 से अधिक लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोती नगर इलाके में फर्जी कॉलसेंटर चलाने और विदेश नागरिकों को निशाना बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। 
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अन्येश रॉय ने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें नौ महिलाओं सहित कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से 89 डेस्कटॉप कंप्यूटर और सर्वर जब्त किया गया है।’’ 
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अमेरिकी सहित विदेशी नागरिकों से अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा प्रशासन, अमेरिकी मादक पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन, अमेरिकी मार्शल सेवा जैसी कानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर संपर्क करते थे। 
रॉय ने बताया कि फर्जी कॉलसेंटर के कर्मी पीड़ित को बताते थे कि उनके बैंक खाते और अन्य संपत्ति जब्त की जा रही है क्योंकि उनका नाम आपराधिक मामले में आया है और उनके खाते से कोलंबिया या मैक्सिको के मादक पदार्थ तस्करों से लेनदेन की गई है। 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की भी धमकी दी जाती थी। 
उन्होंने बताया कि आरोपी शिकार को दो विकल्प देते थे या वे कानूनी कार्रवाई का सामना करें या विवाद निस्तारण प्रक्रिया चुने जिसे वे त्वरित और आसान बताते थे। 
पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित विवाद निस्तारण प्रक्रिया का चुनाव करते थे तब उनसे बैंक खातों और उनमें जाम राशि सहित वित्तीय जानकारी मांगी जाती थी। 
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित से कहते थे कि उनके पैसे बचाने का एक ही विकल्प है कि बैंक में जाम पूरी राशि से बिटकॉइन खरीदें या गिफ्ट कार्ड। 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बिटकॉइन के मामले में राशि कॉलसेंटर द्वारा संचालित वालेट में डालने को यह कहकर कहा जाता था कि वह सरकारी है। 
उन्होंने बताया कि गिफ्ट कार्ड खरीदने वालों से कार्ड नंबर और अन्य जानकारी नए खाते से जोड़ने के एवज में ले ली जाती थी। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×