Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड में 56 आईएएस का तबादला, कई को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां

झारखंड में 56 आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल…

06:58 AM Jun 19, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

झारखंड में 56 आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल…

झारखंड सरकार ने 56 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें कई को अतिरिक्त पदों का प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख बदलावों में अमिताभ कौशल और राजेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त सचिव पदों की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

झारखंड सरकार ने बुधवार देर शाम 56 आईएएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। इनमें से कई अधिकारियों को अतिरिक्त पदों का प्रभार दिया गया है। वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में सचिव और आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

इसी तरह भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल को खान आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दोनों पदों के अलावा उनके पास झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त, खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव, उद्योग विभाग के सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है।

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत ए. दोड्डे को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। उन्हें भू-अर्जन, भू-परिमाप और भू-अभिलेख के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश्वरी बी को पंचायती राज निदेशक के पद पर भेजा गया है, जबकि शशि प्रकाश झा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड का अभियान निदेशक बनाया गया है। शेखर जमुआर खेलकूद विभाग के निदेशक होंगे। उन्हें झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। रविशंकर शुक्ला उत्पाद आयुक्त बनाए गए हैं और उन्हें झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

नेहा अरोड़ा को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक और एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। संदीप सिंह को वित्त विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात करते हुए अंकेक्षण निदेशालय के निदेशक और पेंशन एवं लेखा निदेशालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संजीव कुमार बेसरा को परिवहन आयुक्त के पद पर भेजा गया है, तो अक्षय कुमार सिंह को योजना एवं विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनाती दी गई है।

कुमुद सहाय अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की निदेशक बनाई गई हैं। रविरंजन कुमार झारखंड के श्रमायुक्त के पद पर भेजे गए हैं और उन्हें नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मनोहर मरांडी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं और इसके साथ ही उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। घोलप रमेश गोरख को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विशेष सचिव के रूप में पदस्थापित करते हुए जल जीवन मिशन के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूरज कुमार राज्य शहरी विकास एजेंसी, आदित्य कुमार आनंद पशुपालन और जिशान कमर गव्य विकास के निदेशक बनाए गए हैं। मनरेगा आयुक्त के पद पर तैनात मृत्युंजय कुमार बर्णवाल को झारखंड राज्य जलछाजन मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। समाज कल्याण निदेशक किरण कुमारी पासी को तेजस्विनी परियोजना की मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अजय कुमार सिंह अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में अपर सचिव होंगे। नैन्सी सहाय को नगर एवं आवास विभाग में निदेशक बनाया गया है, जबकि सुशांत गौरव रांची नगर निगम के आयुक्त बनाए गए हैं। कुलदीप चौधरी आदिवासी कल्याण आयुक्त और भोर सिंह यादव को कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है। इनके अलावा कई अन्य आईएएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article