For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

4G या 5G, कौन है सुपर स्पीड नेटवर्क

10:26 AM Feb 16, 2024 IST | Aastha Paswan
4g या 5g  कौन है सुपर स्पीड नेटवर्क

5G Network: आजकल 5G का जमाना आ गया है। इंटरनेट स्पीड इतनी है कि लोगों को पता ही नही चलता है कि लाइव देख रहे है या फिर डाउनलोडिड। लेकिन क्या आप जानते है, कि कौन-सा नेटवर्क फोन की बैटरी को अधिक कंज्यूम करता है- 4G या 5G? यकीनन बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते। इसलिए चलिए हम बताते हैं।

Highlights

  • आजकल 5G का जमाना आ गया है
  • लाइव देख रहे है या फिर डाउनलोडिड कोई भी video
  • 5G के मुकाबले 4G है Best

कौन है सुपर स्पीड नेटवर्क

पिछले 18 महीने से भारत में 5G नेटवर्क काफी तेजी से विस्तार पा रहा है। 4G टेक्नोलॉजी अब पुरानी होती जा रही है। हालांकि बहुत से स्मार्टफोन यूजर अभी भी 4G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं। रिलायंस Jio ने भारत के बड़े में 5G सेवाए उपलब्ध कराई गई है। Airtel ने भी तेजी से users को 5G पर ला रही है। BSAL users अभी तक 4G भी एंजॉय नहीं कर पा रहे। 5G नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले काफी अधिक है। परंतु क्या आप जानते हैं कौन-सा नेटवर्क फोन की बैटरी को अधिक कंज्यूम करता है? 4G या 5G?

रिपोर्ट के मुतामिक

इंटरनेट की स्पीड जांचने के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल ऊकला (Ookla) ने एक स्टडी के मुताबिक बैटरी के लिहाज से 4G नेटवर्क को बेहतर बताया है। 5G नेटवर्क पर फोन ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं। अमेरिकी कंपनी ऊकला की स्टडी यहीं तक सीमित नहीं है। इसके मुताबिक, 5G नेटवर्क पर वाले फोन 6-11 प्रतिशत तक ज्यादा बैटरी खाते हैं।

क्यों होती है Phone की बैटरी खत्म

यह अध्ययन बताता है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2) एक ऐसा प्रोसेसर है, जिस पर चलने वाले 5जी फोन कम बिजली का कंज्पशन करते हैं। ट्रायल में पता चला कि यह चिप जब 5G नेटवर्क पकड़ती है, तो मोबाइल पावर का 31 प्रतिशत, जबकि 4जी पर 25 प्रतिशत पावर कंज्यूम करती है। दूसरी सभी चिप 4G पर भी ज्यादा बैटरी खाती हैं। कारण ये है कि हर जगह 5G उपलब्ध नहीं होने की वजह से स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सर्च करने में काफी पावर इस्तेमाल कर लेते हैं। यदि हर जगह हाईस्पीड 5G नेटवर्क हो, तो फिर पावर कंज्पशन में ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा।

जल्द कर लें ये Setting

  • यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन 5G पर चलते हुए भी कम बैटरी खाए तो नीचे कुछ टिप्स दिए हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।
  • यदि आपको 5G की जरूरत नहीं है, तो आप नेटवर्क को स्विच करके 4G पर ले जाएं। यह यकीनन आपकी बैटरी लाइफ को बढ़ा देगा।
  • 5G फोन एडवांस तो होते ही हैं और उनकी स्क्रीन पुराने फोन्स के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होती है। ऐसे में स्क्रीन को ऑटो एडजस्ट होने की बजाय स्थिर रखें। जब जरूरत पड़े तब मैनुअली बदल लें।

 

  • यदि रिंग के वक्त आपका फोन वाइब्रेट होता है, तो आप सेटिंग बदलकर वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं। रिंग के मुकाबले वाइब्रेशन में ज्यादा बैटरी इस्तेमाल होती है।
  • चूंकि 5G नेटवर्क में इंटरनेट अच्छी स्पीड पर चलता है तो बैकग्राउंड में कई Apps अपने आप चलती रहती हैं। कोशिश करें कि जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है, उन्हें तुरंत क्लीयर कर दें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×