6 फुट 5 इंच लंबे हैं कार्नवाल वजन 140 किलोग्राम
विंडीज के चयनकर्ताओं ने 26 साल के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल को टीम में शामिल किया। कॉर्नवाल की लंबाई 6 फीट 5 इंच है।
07:53 AM Aug 11, 2019 IST | Desk Team
पोर्ट ऑफ स्पेन : विंडीज के चयनकर्ताओं ने 26 साल के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल को टीम में शामिल किया। कॉर्नवाल की लंबाई 6 फीट 5 इंच है। उनका वजन 140 किलोग्राम है। कॉर्नवाल के वजन और लंबाई को देखकर विंडीज में उन्हें क्रिकेट का ‘माउंटेन मैन’ कहा जाता है। अनुभवी क्रिकेटर क्रिस गेल को टीम में नहीं लिया गया। कॉर्नवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप में लिवार्ड आइसलैंड हरिकेन्स और वेस्टइंडीज ‘ए’ के लिए प्रथम श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन किया।
Advertisement
उन्होंने 55 प्रथम श्रेणी मैच में 23.90 की औसत से 260 विकेट लिए। उन्होंने 24.43 की औसत से 2224 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक हैं। लिस्ट ए मैचों में भी कॉर्नवाल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 48 मैच में 32.63 की औसत से 1240 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 4 शतक लगाए। कॉर्नवाल के नाम लिस्ट ए में 56 विकेट भी हैं।
कॉर्नवाल ने भारत ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में दो अर्धशतक लगाए और 4 विकेट भी लिए। वेस्टइंडीज क्रिकेट के अंतरिम चयन समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट हेन्स ने कहा कि रहकीम लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने खुद को मैच विजेता के तौर पर पेश किया है। इसलिए हमें लगा कि उनकी योग्यता के आधार पर टीम में स्थान दिया जाए।
Advertisement