Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सड़क दुर्घटना में 6 की मौत 8 घायल

NULL

05:08 PM Aug 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान के चितौडगढ जिले के बेगूं में एक टेवेरा और ट्रोले में हुयी आमने सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये।

गंभीर रूप से घायल हुये सभी आठों को पहले बेगूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें चितौडग़ढ भेजा गया। वहां पर भी हालत चिंताजनक होने पर चार घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय भेजा गया। मृतकों में तीन महिलाएं दो पुरूष और एक बच्चा शामिल है।

पुलिस के अनुसार रात करीब ढाई बजे कोटा का कश्यप परिवार टेवेरा में सवार होकर रामदेवरा दर्शन के लिये जा रहा था तभी बेगूं थाना क्षेत्र के सामरिया गांव के समीप गलत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने गाडी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में टवेरा गाडी बुरी तरह से पिचक गयी और सभी लोग उसमें बुरी तरह से फंस गये।

इस हादसे में टवेरा चालक मोहम्मद इस्माईल, श्रीमती लक्ष्मी बाई 50, श्रीमती बबली 45, श्रीमती पांचीबाई 50, कालीचरण 40, लक्की चार साल शामिल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को बेगूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article