टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तलवार की नोंक पर बंधक बनाकर डॉक्टर से लूटे साढ़े 6 लाख

नाभा में लुटेरों द्वारा पूर्व एस.एम.ओ डॉक्टर राजेश गोयल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर साढ़े 6 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है। देर रात दो लुटेरों ने

03:18 PM Sep 05, 2018 IST | Desk Team

नाभा में लुटेरों द्वारा पूर्व एस.एम.ओ डॉक्टर राजेश गोयल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर साढ़े 6 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है। देर रात दो लुटेरों ने

लुधियाना-नाभाड : नाभा में लुटेरों द्वारा पूर्व एस.एम.ओ डॉक्टर राजेश गोयल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर साढ़े 6 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है। देर रात दो लुटेरों ने तेज हथियार और तलवार की नोंक पर लूट को अंजाम दिए जाने के बाद फरार हुए है। डॉक्टर राजेश गोयल इस वारदात में जख्मी हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगलाना शुरू किया है ताकि फोटोज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा सकें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाभा के सिविल अस्पताल में बतौर सीनियर मेडिकल अधिकारी रह चुके तथा अब प्राईवेट प्रेक्टिस कर रहे डॉ राजेश गोयल को उनके घर में घुस कर दो अज्ञात नौजवानों ने उन्हें व उनकी पत्नी रीटा गोयल को बंधक बना कर घर में पड़े साढे 6 लाखे रूपये लुट कर भागने में कामयाब रहे।

दिन-दहाड़े हथियारों के दम पर पीएनबी में लूट

डॉ राजेश गोयल ने बताया की करीब सवा 9 बजे अपनी पत्नी के साथ टीवी देख रहे थे तो टीवी में विज्ञापन आने से वह उठ कर घर का मुख्य द्वार बंद करने गए तो उसी समय उनके घर में घुस कर दो अज्ञात नौजवानों ने तलवार व चाकू दिखा कर उनके मुंह को किसी कपड़े से बांधने के साथ उनके सिर पर भी उन्होंने वार कर घायल कर दिया और धमकाने लगे की यदि शोर मचाया तो पत्नी समेत उन्हें जान से मार देगें इसी बीच उनकी पत्नी भी आ गई उसे भी तेजधार हथियार दिखा कर डराया गया तथा घर में पड़े पैसों की मांग करने लगे घर की अलमारी में करीब साढ़े 6 लाख रू जो उन्होंने अडवांस टैक्स भरने के लिए रखे थे उन्हें लूटकर कर वहां से रफूचकर हो गए।

डॉ गोयल ने बताया की पैसों के साथ हो सकता कुछ दूसरा सामान भी उडा ले गए हो पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उधर थाना कोतवाली के एसएचओ सुखराज सिंह घमम्मण का कहना था की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल करने के उपरांत सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपितों को पकडऩे के काम शुरू कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article