For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा...', एक वारदात से पूरी दिल्ली दंग, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

09:32 PM Jul 10, 2025 IST | Amit Kumar
 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा      एक वारदात से पूरी दिल्ली दंग  पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
Delhi Double Murder Case

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी निखिल को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, निखिल ने अपनी पूर्व लिव-इन पार्टनर सोनल (22 वर्ष) और छह महीने की एक बच्ची की बेरहमी से हत्या की थी. यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब सोनल जिस घर में रह रही थी, वहां परिवार के बाकी सदस्य बाहर थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि निखिल को शक था कि सोनल का किसी और व्यक्ति, खासतौर पर उसके दोस्त दुर्गेश के साथ संबंध है. इसी शक ने उसे उग्र बना दिया था. इसके अलावा, सोनल के अवैध गर्भपात को लेकर भी निखिल मानसिक रूप से परेशान था. उसने गुस्से में आकर सोनल की हत्या कर दी और उसके बाद छह महीने की बच्ची को भी मार डाला.

रिश्ते में पहले से थी दरार

सोनल उत्तराखंड की रहने वाली थी और निखिल से उसकी मुलाकात 2023 में हल्द्वानी में हुई थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और वे लिव-इन में रहने लगे. 2024 में सोनल ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन आरोप है कि इस बच्ची को दोनों ने करीब 2 लाख रुपये में बेच दिया. इसके बाद दोनों दिल्ली आकर रहने लगे. लेकिन अक्सर होने वाली झगड़ों के चलते सोनल ने निखिल से दूरी बना ली और एक दोस्त के परिवार के साथ रहने लगी थी.

घर में घुसकर की गई वारदात

घटना के दिन सोनल का दोस्त और उसके परिवार वाले अपनी बड़ी बेटी को स्कूल से लेने गए थे. इसी दौरान निखिल ने मौका पाकर घर में घुसकर सोनल और बच्ची की हत्या कर दी. परिवार जब घर लौटा, तो उन्हें दोनों की लाशें मिलीं.

नेपाल भागने की बना रहा था योजना

हत्या के बाद निखिल फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया के अनुसार, वह पहले ट्रेन से रानीखेत जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन बरेली में उतर गया. फिर वहां से वह लिफ्ट लेकर हल्द्वानी पहुंचा. वहां उसने एक व्यक्ति राहुल से संपर्क किया और नेपाल भागने की योजना बनाई. हालांकि, पुलिस को उसकी जानकारी मिल चुकी थी और उन्होंने उसे पैसे लेने के दौरान ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया.

धमकी और ब्लैकमेलिंग का भी आरोप

इस मामले में सोनल के दोस्त दुर्गेश ने बताया कि निखिल लगातार सोनल को धमका रहा था. उसके पास सोनल की कुछ निजी तस्वीरें थीं, जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता था. वह बार-बार सोनल को तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर परेशान करता था. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के मुद्दों को सामने ला दिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म विवाद पर सुनवाई, पक्ष-विपक्ष ने रखीं अपनी-अपनी दलीलें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×