W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन 6 सबसे खूंखार विलेन की निजी जिंदगी है प्यार भरी और पत्नियां तो बेहद सीधी सादी

ये अभिनेता अपनी जिंदगी में अपने किरदारों से बेहद अलग है और आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ खूंखार विलेनों की पत्नियों से मिलवा रहे है जो इनकी निजी जिंदगी के प्यार को बयान करती है।

09:23 AM Jun 14, 2019 IST | Ujjwal Jain

ये अभिनेता अपनी जिंदगी में अपने किरदारों से बेहद अलग है और आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ खूंखार विलेनों की पत्नियों से मिलवा रहे है जो इनकी निजी जिंदगी के प्यार को बयान करती है।

इन 6 सबसे खूंखार विलेन की निजी जिंदगी है प्यार भरी और पत्नियां तो बेहद सीधी सादी
Advertisement
एक फिल्म के लिए जितना हीरो जरूरी होता है उतना ही एक विलेन भी क्योंकि कहानी में रोमांच बनाये रखने के लिए विलेन बेहद अहम् किरदार है।  बॉलीवुड में कई दमदार एक्टर रहे है जिन्होंने विलेन के किरदारों से अपनी खास पहचान बनायीं।  ये अभिनेता अपनी जिंदगी में अपने किरदारों से बेहद अलग है और आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ खूंखार विलेनों की पत्नियों से मिलवा रहे है जो इनकी निजी जिंदगी के प्यार को बयान करती है।
Advertisement
शक्ति कपूर- शिवांगी कपूर

Advertisement
बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की पत्नी है शिवांगी कपूर जो मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन हैं। शक्ति कपूर का निजी जीवन बेहद सुखद रहा है।
गुलशन ग्रोवर-कशिश

बॉलीवुड में बैड मैन की छवि के लिए मशहूर गुलशन ग्रोवर का शादीशुदा जीवन कुछ खास सफल नहीं रहा और इनका दो बार तलाक हुआ है। इन्होने फिलोमिना से पहली शादी की थी लेकिन 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।  इसके बाद इन्होने कशिश से शादी की लेकिन ये शादी भी एक ही साल चल पायी।
आशुतोष राणा-रेणुका शहाणे 

विलेन के किरदार को नयी पहचान देने वाले आशुतोष राणा की पत्नी है एक्ट्रेस रेणुका शहाणे जो खुद बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है।
रोनित रॉय- नीलम

रोनित राय जिस फिल्म में विलेन हो उसमे उन्हें टक्कर देने के लिए हीरो के भी पसीने छूटते है। रोनित की पत्नी का नाम है नीलम जो बेहद खूबसूरत है।
नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी सहाय

कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके नील नितिन मुकेश ने रुक्मिणी सहाय से शादी की है जो फिल्म इंडस्ट्री से तो नहीं है पर बेहद खूबसूरत है।
निकितिन धीर- कृतिका सेंगर

तगड़ी हाइट और बॉडी के मालिक निकेतन धीर कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके है और उनकी शादी हुई है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से। दोनों बेहद खूबसूरत कपल माने जाते है।

अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकोकोला’ में ठेठ देहाती यूपी भाषा बोलती दिखेंगी सनी लियोनी

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×