टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

6 सार्वजनिक कम्पनियों को आईपीओ को लाने की हरी झंडी

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 7 सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने की अनुमति दे दी है।

12:10 PM Dec 29, 2018 IST | Desk Team

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 7 सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने की अनुमति दे दी है।

नयी दिल्ली : टीएचडीसी आईएल, टीसीआईएल और रेलटेल सहित छह सार्वजनिक उपक्रम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएंगे। वहीं केआईओसीआईएल अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लेकर आएगी। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने सात सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने की अनुमति दे दी है।

Advertisement

सीसीईए की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में छह सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा आईपीओ लाने की मंजूरी दी गई। एक सार्वजनिक उपक्रम के एफपीओ की अनुमति दी गई है। जिन छह कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स (इंडिया) लि (टीसीआईएल), रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया लि., नेशनल सीड कॉरपोरेशन इंडिया लि. (एनएससी), टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (टीएचडीसीआईएल), वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लि. (वैपकॉस) और एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स (इंडिया) लि. (एफएजीएमआईएल) शामिल हैं।

वहीं कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी (केआईओसीएल) एफपीओ लेकर आएगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन सार्वजनिक उपक्रमों की सूचीबद्धता से उनकी क्षमता और मूल्य को दोहन करने में मदद मिलेगी।

देश को ईमानदार बनाने की कोशिश थी नोटबंदी : रविशंकर प्रसाद

Advertisement
Next Article