For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

गन्ने से भरा ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

01:57 AM Mar 10, 2025 IST | IANS

गन्ने से भरा ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से  6 मजदूरों की मौत  11 घायल

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ पिशोर घाट पर रविवार रात एक भयंकर हादसा हुआ। गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात एक बजे के आसपास घटित हुई, जब गन्ने से लदा ट्रक पिशोर की ओर से कन्नड़ जा रहा था। रास्ते में एक घाट के पास ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। इस दौरान ट्रक पर लगभग 17 मजदूर सवार थे, जो सड़क पर गिर गए और उन पर गन्ने का भारी ढेर गिर गया।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने नीचे गिरे गन्ने को हटाया, लेकिन तब तक 5 से 6 मजदूरों की गन्ने के नीचे दबकर मौत हो चुकी थी। जबकि 11 मजदूरों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छत्रपति संभाजीनगर और चालीसगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और मजदूरों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

पिशोर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर रंगराव सानप के अनुसार, यह घटना रात के समय हुई जब ट्रक ओवरलोड होने के कारण घाट पर पलट गया। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें त्वरित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरने वाले मजदूरों में किसान धरमू राठौड़ (30), मनोज नामदेव चव्हाण (23), कृष्ण मूलचंद राठौड़ (30), मिथुन महारू चव्हाण (26), सतकुड, कन्नड़ के 28 वर्षीय और ज्ञानेश्वर देवीदास चव्हाण (36) शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और इस हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×