इस 6 साल के बच्चे ने देश के जरूरतमंदों के लिए पुलिस को गुल्लक तोड़कर दान में दिए पैसे, देखें वायरल वीडियो
इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। भारत देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन कोरोना वायरस की वजह से अभी भी जारी है। जिन लोगों की रोज़ी रोटी इस लॉकडाउन
05:58 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। भारत देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन कोरोना वायरस की वजह से अभी भी जारी है। जिन लोगों की रोज़ी रोटी इस लॉकडाउन की वजह से खत्म ही हो गई। इतना ही नहीं वह सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं। पूरे देश में सरकार ने इन लोगों की मदद के लिए कई अभियान शुरू किये हैं।
सरकार के इस सहायता में देश के सेलेब्स से लेकर धनी लोग आगे आये हैं और भारी-भरकम राशि डोनेट कर रहे हैं। इसी बीच एक छोटा बच्चा इन लोगों की मदद के लिए आया है जिसने सबका दिल छू लिया। इस बच्चे के कदम पर जेएनयू उमर खालिद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उमर खालिद ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट किया। आप इस वीडियो में देख सकते हो 6 बच्चे को जो पुलिस स्टेशन पर मुंह पर मास्क लगा कर आया। जब उस बच्चे से वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने पूछा कि तुम यहां पर क्यों आए हो तो जवाब में एक पुलिस वाले को बच्चे ने अपनी गुल्ल्क तोड़कर उसमें से सारे पैसे दे दिए।
Advertisement
बच्चे से फिर पुलिस वाले ने पूछा की तुमने यह गुल्ल्क के पैसे क्यों दिए, तो जवाब देते हुए बच्चे ने कहा- बांटने के लिए। फिर एक पुलिस वाले ने बच्चे से पैसे गिनते हुए कहा की जो बीमारी इस समय चल रही है उनके लिए मदद करने के लिए दिए हैं तो उसने पुलिस से कहा-हां।
गुरुवार को कोविड-19 के मामले देश में 1,965 पहुंच गए। हालाँकि अब तक 50 लोगों की मौत इससे हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोग 1,764 हैं। वहीं 150 लोग सही भी हो गए हैं। देश में नए मामले पिछले 24 घंटे में 328 आये हैं। जबकि 12 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में चली गयी है।
Advertisement