Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

60 किलो गौ मांस किया बरामद

NULL

01:08 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

हथीन: श्री राम युवा संगठन (राम सेना) व् बजरंगदल के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बाबूपुर से 50-60 किलो गौ मांस बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार श्री राम युवा संगठन व बजरंग दल के सदस्यों को गुप्त सूचना मिली कि हथीन क्षेत्र के गाँव बाबूपुर में इन्नी पुत्र फज्जर पिछले कई दिनों से गौ मांस सप्लाई का कार्य किया जाता है। सूचना के आधार पर जब जिला गौरक्षा अध्यक्ष और बजरंगदल के भारत भूषण हथीन और श्री राम सेना के अध्यक्ष अनिल कौशिक आज सुबह लगभग साढे 7 बजे अपने साथियों के साथ उक्त गांव में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के पास गए तो देखा कि एक अधेड उम्र का व्यक्ति एक घर से पोलोथिन में कुछ लेकर जा रहा था तो सदस्यों ने उसे रोक कर पूछा तो वह व्यक्ति भागने लगा जिसकी पोलोथिन सदस्यों ने छीन ली और देखा तो उसमें गौ मांस था।

फिर सभी सदस्य उस घर में जैसे ही अंदर गये तो गौ मांस सप्लाई करने वाला व्यक्ति पीछे की दीवार से भाग गया और उसकी लडकी और पत्नी मौके से गौ मांस को इधर उधर करने लगे जिसको बजरंग दल व श्री राम युवा संगठन के सदस्यों ने अपने कब्जे में लेकर तुरंत पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को श्री राम युवा संगठन व बजरंग दल के सदस्यों ने घर से बरामद 50-60 किलो गौ मांस पुलिस को सौंप दिया व लिखित रूप में दोषियों मकान मालिक इन्नी पुत्र फज्जर, लडकी सहनाज पुत्री इन्नी, बिस्मिल्ला पत्नी इन्नी व गौ मांस लेकर जाने वाला उसमान पुत्र अमरी खान निवासियान बाबूपुर के विरूद्ध शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर श्री राम युवा संगठन व बजरंग दल के रवि शर्मा, विष्णु जांगिड, सुरेश पलवल, सोनू पलवल, नवीन, हरेन्द्र, जयवीर, संजू, आदित्य, सागर, यमन, सूबे और कट्टपा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

– माथुर

Advertisement
Advertisement
Next Article