आजाद के समर्थन में कांग्रेस को बड़ा झटका, जम्मू-कश्मीर के 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित केंद्र शासित प्रदेश के 64 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
01:33 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी से पांच दशक पुराने रिश्ते खत्म कर लिए। आजाद के पार्टी से अलग होते ही कांग्रेस में इस्तीफों की बाढ़ आ गई है। आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के 64 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित केंद्र शासित प्रदेश के 64 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताराचंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरु राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित कई नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे की घोषणा की।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के बैंक लॉकर की CBI ने ली तलाशी, पत्नी संग सिसोदिया भी रहे मौजूद
बलवान सिंह ने कहा,‘‘हमने आजाद के समर्थन में अपना संयुक्त इस्तीफा पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।’’ गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (73) ने कांग्रेस में करीब पांच दशक से चल रही पारी को शुक्रवार को समाप्त करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ‘‘वृहद पैमाने पर नष्ट’’ हो चुकी है। आजाद ने पूरी परामर्श व्यवस्था को कथित तौर पर ‘‘ध्वस्त’’ करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की।
आजाद ने कहा कि जल्द ही वह जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाएंगे। आजाद के समर्थन में पहले ही पूर्व मंत्री और विधायकों सहित करीब एक दर्जन प्रमुख कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। उनके अलावा सैकड़ों पंचायती राज सदस्यों, नगर पार्षदों , जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं ने भी आजाद का समर्थन किया है।
Advertisement
Advertisement