Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में 66 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

11 बांग्लादेशी परिवारों के 66 सदस्यों को गिरफ्तार किया है

07:13 AM Jun 10, 2025 IST | IANS

11 बांग्लादेशी परिवारों के 66 सदस्यों को गिरफ्तार किया है

दिल्ली पुलिस ने 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो हाल ही में हरियाणा से आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर वज़ीरपुर और नई सब्ज़ी मंडी में छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी हुई। ये लोग पहचान पत्र छिपाकर घनी आबादी वाले इलाकों में रह रहे थे। पुलिस ने इनकी पहचान कर इन्हें बांग्लादेश भेजने की तैयारी की है।

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 66 बांग्लादेशियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बचने के लिए घनी आबादी वाले इलाके में छिपे हुए थे। डीसीपी भीष्म सिंह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। डीसीपी भीष्म सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “नॉर्थ वेस्ट जिले की फॉरेनर सेल ने एक बड़े अभियान में 11 बांग्लादेशी परिवारों के 66 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे और हाल ही में हरियाणा से राजधानी पहुंचे थे। डीसीपी ने बताया, “पुलिस को इनकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वज़ीरपुर और नई सब्ज़ी मंडी इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों में 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। जांच में सामने आया कि ये सभी पहले हरियाणा के ईंट-भट्टों पर काम कर रहे थे और कार्रवाई से बचने के लिए दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाकों में छिप गए थे।”

उन्होंने बताया, “अवैध बांग्लादेशियों ने अपने मोबाइल फोन व पहचान पत्र जानबूझकर छिपा दिए थे, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। फिलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है और इनको बांग्लादेश भेजने की तैयारी में जुट गई है।

दिल्ली जून की शुरुआत हीटवेव से बेहाल, तापमान 45°C पार

पुलिस की टीमों ने इलाके में कई दिनों तक सघन निगरानी की। स्थानीय दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर यह जानकारी जुटाई गई कि कहां पर बच्चों के लिए बार-बार दूध, खाने-पीने की चीज़ें खरीदी जा रही हैं। खुफिया जानकारी, गहन जांच और डोर-टू-डोर तलाशी के बाद वज़ीरपुर जे.जे. कॉलोनी और एनएस मंडी क्षेत्र से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।

डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की इस विशेष कार्रवाई को एसीपी रंजीव कुमार की देखरेख और इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने अंजाम दिया। टीम में एसआई सापन, एसआई श्यामबीर, एएसआई विनय, हेड कांस्टेबल टीका राम, प्रवीन, कपिल, विकास, कांस्टेबल हवा सिंह, निशांत और दीपक शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article