6th National T20 Cricket Championship for Deaf : दिल्ली डेफ टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया
जल्द ही 6th नेशनल T20 क्रिकेट चैंपियनशिप फ़ॉर डेफ का आयोजन होने जा रहा है और दिल्ली की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। दिल्ली डेफ क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 10 द्वारका दिनांक 7 अगस्त को शुरू की जाएगी।
07:03 PM Aug 04, 2022 IST | Ujjwal Jain
जल्द ही 6th नेशनल T 20 क्रिकेट चैंपियनशिप फ़ॉर डेफ का आयोजन होने जा रहा है और दिल्ली की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। दिल्ली डेफ क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 10 द्वारका दिनांक 7 अगस्त को शुरू की जाएगी। चयन प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी। आगामी क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी तय समय के अनुसार वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल पहुँच कर चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखा सकते है।
Advertisement
खिलाडियों के लिए आवश्यक सूचना
दिल्ली डेफ क्रिकेट टीम के सचिव ने जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों को स्वयं के साधन और स्वयं की सुविधाओं के साथ संपूर्ण क्रिकेट किट लाना अनिवार्य है। साथ ही खिलाड़ियों को चयन प्रकिया में हिस्सा लेने के लिए खिलाडियों को प्लेइंग ड्रेस भी लानी होगी जिसके पीछे उनका नाम लिखा होना चाहिए। नेट कैंप, सफेद गेंद, पेयजल की जिम्मेदारी डीसीएस खुद उठाएगी।
चयन प्रक्रिया में इन बातों का रखा जायेगा ध्यान
Advertisement
चयन प्रक्रिया में श्री देवदत्त और श्री अशोक कुमार बतौर चयनकर्ता वहां उपस्थित रहेंगे। बता दें , इस चयन प्रक्रिया में उन सभी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पूर्व में और हाल ही में हुए टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
अधिक जानकारी के लिए श्री देवदत्त से 9873982939 पर सम्पर्क करें।

Advertisement