टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों के हत्या मामले में 7 गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

07:00 PM Jul 19, 2019 IST | Shera Rajput

बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 
Advertisement
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने आज यहां बताया कि एक पिकअप वैन में सवार होकर तीन चोर कल देर रात पिठौरी नंदलाल टोला निवासी बूढा राय के घर से मवेशी की चोरी करने पहुंचे थे। 
आहट सुनकर बूढा राय अपने घर से निकल कर शोरगुल करने लगा। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। 
इस घटना में दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य चोर की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। 
श्री राय ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं, कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस की लगातार जारी छापेमारी में सात नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Advertisement
Next Article