For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Surat के एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट

07:34 PM Oct 28, 2023 IST | Ritika Jangid
surat के एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या  पीछे छोड़ा सुसाइड नोट

गुजरात के शहर सूरत से शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने सामूहिक आत्माहत्या कर ली है। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है क्योंकि इस घटना ने 2018 में हुए बुराड़ी मामले की डरावनी याद दिला दी जब एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी।

बता दें, सूरत के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर 7 लोग मृत पाए गए हैं। फर्नीचर व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्माहत्या की जबकि व्यापारी के माता-पिता, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत जहर खान से हुई है।

मालूम हो, पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक समस्याओं का जिक्र किया है। वहीं, सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है और हम कारण की पुष्टि कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, आत्‍महत्‍या की घटना का पता तब चला जब स्थानीय निवासी आज सुबह व्यापारी से संपर्क नहीं होने पर चिंतित हो गए। इलाके के निवासियों के अनुसार, सोलंकी ने लगभग 35 बढ़ई और मजदूरों को काम पर रखा था। वह काफी समय से वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे।

सिद्धेश्वर अपार्टमेंट 'सांकेतिक तस्वीरें'

मजदूरों ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कीलेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कर्मचारी खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। जहां उन्होंने देखा की 7 लोगों की लाशें थी।

सिद्धेश्वर अपार्टमेंट 'सांकेतिक तस्वीरें'

डीसीपी राकेश बरोट ने कहा कि घर से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, परिवार ने किसी को पैसे उधार दिए थे और राशि वापस नहीं मिल पाने के कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे, जिसके कारण परिवार ने यह कदम उठाया है। वहीं, पुलिस परिवार की मौत का असली कारण पता करने के कोशिश कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×