Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में मारे गए 12 में से 7 नेपाली नागरिक

महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में 7 नेपाली नागरिकों की मौत की पुष्टि

12:17 PM Jan 24, 2025 IST | Vikas Julana

महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में 7 नेपाली नागरिकों की मौत की पुष्टि

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि महाराष्ट्र के जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 12 लोगों में सात नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बुधवार शाम को हुई ट्रेन दुर्घटना में 3 महिलाओं और 4 पुरुषों की मौत की पुष्टि की।

अधिकांश मृतक नेपाल के अछम जिले (4) के हैं, जिनकी पहचान हिमू नंदराम बिश्वकर्मा (11), नंदराम पद्म बिश्वकर्मा (44), मैसारा कामी बिश्वकर्मा (42) और काम कामी (60) के रूप में हुई है। कैलाली से कमला नबीन भंडारी (43) और लछिराम पासी (40) और बांके से राधेश्याम राध (32) के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से कूद गए। इसके बाद बुधवार शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें रौंद दिया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि “दुर्घटना में घायल हुए 4 नेपालियों में से 3 का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का जलगांव के गोदावरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

मंत्रालय के अनुसार, भारत के नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास मृतकों के पार्थिव शरीर को नेपाल वापस लाकर उनके परिवारों को सौंपने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में है। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि “काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से घायलों के उपचार के लिए भी समन्वय किया जा रहा है।”

बुधवार की घटना के बाद भारतीय रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में 1,50,000 रुपये जारी किए हैं। इसी तरह, महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 5,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article