लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा , ट्रक और वैन में टक्कर के बाद लगी आग , 7 लोग जिंदा जले
यू पी के उन्नाव में रविवार देर शाम ट्रक और वैन की भिड़ंत की खबर आ रही है जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि ये घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के सामने हुई है।
04:34 PM Feb 16, 2020 IST | Shera Rajput
यू पी के उन्नाव में रविवार देर शाम ट्रक और वैन की भिड़ंत की खबर आ रही है जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि ये घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के सामने हुई है।
पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग को काबू किया तो वैन के भीतर से सात शव मिले। शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
खबरों के मुताबिक , लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ टोल प्लाजा के पास के उन्नाव की ओर जा रही वैन टायर फटने पर बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ वैन में आग लग गई।
एलपीजी सिलेंडर लगा होने से वैन में आग तेजी से फैल गई। कहा जा रहा है कि वैन में 2 बच्चे और दो महिलाओं समेत कई लोग सवार थे। वैन में फंसे होने की वजह से 2 बच्चे और महिलाओं समेत सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने वैन को क्रेन से खींचवा कर ट्रक से अलग कराया। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel