Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की मौत, आरोपियों पर लगेगा NSA

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं। दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं।

10:58 AM May 28, 2021 IST | Desk Team

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं। दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई गंभीर बताए जा रहे है। मरने वालों में अलीगढ़ एचपी गैस प्लांट के दो ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। मामले पर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Advertisement
मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं। दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं। 

अलीगढ़ : मेडिकल कॉलेज में 2 ब्लैक फंगस रोगियों का बिना चीरे की सर्जरी से किया गया सफल इलाज

गुरुवार को यहां से लोगों ने शराब खरीदकर सेवन किया। जिससे सात लोगों की मौत हो गई। जिनमे दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। हालांकि दो लोगों की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर स्पष्ट होगा। शराब पीने से करीब पांच लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अलीगढ़ के अधिकारियों से बात करके पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया और साथ ही आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश दिया है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
Advertisement
Next Article