राजस्थान में 2 सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत
NULL
07:52 PM Jul 23, 2017 IST | Desk Team
राजस्थान में आज दो अलग-अलग सडक हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पाली जिले के रायपुर थाना इलाके में बर के निकट लक्जरी कार और ट्रेलर में हुई भिडंत में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में पदस्थ सीआई राम सिंह (50), जितेन्द्र गोदारा (42), जयप्रकाश (25) और चालक भरत की मौत हो गई। कार जोधपुर से जयपुर की ओर आ रही थी।
सूत्रों के अनुसार जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग परचंदवाजी के निकट रोडवेज की बस ने दुपहिया को कुचल दिया। हादसे में दुपहिया पर सवार सोहन लाल (32), सुरेश (33) और श्योजी (34) की मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement