7 साल के बच्चे ने गिफ्ट में मिले Airpods को निगला
हाल ही में अमेरिका के जॉर्जिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पैरेंट्स ने अपने छोटे बच्चे को क्रिसमस के मौके पर Airpods गिफ्ट किए थे।
01:02 PM Jan 03, 2020 IST | Desk Team
हाल ही में अमेरिका के जॉर्जिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पैरेंट्स ने अपने छोटे बच्चे को क्रिसमस के मौके पर Airpods गिफ्ट किए थे। इस बच्चे की उम्र 7 साल है। पैरेंट्स द्वारा दिया गया यह गिफ्ट बच्चे को कुछ ज्यादा समझ में नहीं आया। फिर क्या था बच्चे ने एयरपॉड को मुंह में डाला और निगल गया। अब क्या था चले गए एप्पल के एयरपॉड्स बच्चे के पेट के अंदर।
Advertisement
क्या हुआ फिर
ये पैरेंट्स अपने बच्चे को फौरान अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल बच्चा ठीक है और डॉक्टर्स ने तभी उसकी जांच की और उसे जरूरी दवाइयां दी।
एयरपॉड एक्स-रे में दिखा
डॉक्टर ने जब बच्चे का एक्स-रे किया तब दोनों एयरपॉड्स अंदर नजर आ रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स ने बताया कि यह अपने आप नेचुरल प्रोसेस की तरह बाहर निकल जाएंगे। बच्चे की मां कियारा ने बताया कि उनका बेटा बहुत शरारती है।
यह शरारत का ही नतीजा है कि वो एयपॉड्स को मुंह के अंदर लेकर निगल गया। अब भला इन मोहतरमा को कोई ये बताए कि 7 साल के बच्चे को एयरपॉड्स कौन गिफ्ट करता है।
Advertisement