70वां Filmfare Award: बेस्ट ऐक्ट्रेस का जीता खिताब, लेकिन अवॉर्ड लेने क्यों नहीं पहुंची Alia Bhatt ?
70वां Filmfare Award: बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड और सबकी चाहिती एक्ट्रेस Alia Bhatt एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गईं है। हाल ही में हुए Filmfare Awards 2025 में एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, वो भी उनकी फिल्म ‘ जिगरा ‘ के लिए । लेकिन आलिया इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकी, तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
70वां Filmfare Award: अवॉर्ड शो से गायब रहीं Alia
हर साल फिल्मफेयर अवॉर्ड की रात बॉलीवुड के लिए एक खास रात होती हैं । ग्लैमर, इमोशन और स्टार पावर से भरी ये शाम बहुत ही स्पेशल और खूबसूरत होती है । जिसमें सभी बड़े सितारे अपनी उपस्थिति से इस पल को यादगार बनाते हैं , मगर इस बार जब बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड Alia Bhatt को मिला तो हर किसी की निगाहें उन्हें देख रही थी, लेकिन आलिया वहां थी ही नहीं ।
जिसके बाद सबके मन में यहीं सवाल उठने लगे कि आखिर आलिया कहां है और वो क्यों नहीं आई?
इस वजह से अवॉर्ड लेने नहीं आ पाईं आलिया
70वां Filmfare Award: बता दें, इस शो के कुछ घंटे बाद ही Alia Bhatt ने सोशल मीडिया पर एक एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने ‘ जिगरा ‘ के शूटिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर और अपने अवॉर्ड की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की ‘ ये अवॉर्ड हमेशा मेरे दिल के बेहद क़रीब रहेगा… सिर्फ उस कहानी के लिए नहीं जो हमने सुनाई बल्कि उन सबके लिए जिसने इसे जीवन दिया । ‘जिगरा’ मेरे लिए सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है ।
जैसे ही आलिया ने ये प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, फैंस भावुक हो गए । इसी के साथ ही किसी यूजर ने लिखा कि हम जानते हैं आपने कितनी मेहनत की हैं, क्वीन! तो किसी ने कहा की Alia जैसा टैलेंट बॉलीवुड में नहीं हैं ।
फिल्म ‘जिगरा’ से जुड़ी कुछ खास बातें
Alia Bhatt की फिल्म जिगरा एक इमोशन ड्रामा फिल्म है । जिसे देखकर दर्शक भावुक हो गए थे। बता दें, इस फिल्म में आलिया ने एक बहन का किरदार निभाया था जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है । इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस इतनी दमदार थी कि सभी देखकर इमोशनल हो गए थे ।
Also Read: Rise and Fall की Most Hated Contestant बनी Dhanashree Verma, वजह कर देगी हैरान !