+

नवरात्रि में कुट्टू के आटे का पकवान खाने से, 'बीमार होकर 70 लोग पहुंचे अस्पताल'

पुरे देश में नवरात्र मनाया जा रहा है जहां 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में लोग व्रत रखते हैं और इस बीच वह व्रत का खाना ही खाते हैं लेकिन राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ही मिलावटी कुट्टू का आटा खाकर 70 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं
नवरात्रि में कुट्टू के आटे का पकवान खाने से, 'बीमार होकर 70 लोग पहुंचे अस्पताल'
पुरे देश में नवरात्र मनाया जा रहा है जहां 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में लोग व्रत रखते हैं और इस बीच वह व्रत का खाना ही खाते हैं लेकिन राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ही मिलावटी कुट्टू का आटा खाकर 70 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जहां करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी है। इन सभी लोगों ने नवरात्र का व्रत करते हुए फलाहार के तौर पर कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे।
खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू
Ghaziabad: नवरात्रि में खाया कुट्टू के आटे का पकवान, बीमार होकर 70 लोग  पहुंचे अस्पताल | Ghaziabad News 70 people fell ill eating buckwheat flour  first day of Navratri | TV9 Bharatvarsh
इन सभी लोगों ने गांव की दुकान से फलाहार का सामान खरीदा था। मामला संज्ञान में आने के बाद खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला गाजियाबाद में मोदीनगर के पास डबाना गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव में बड़ी संख्या में लोगों ने नवरात्रि का व्रत किया था और सभी लोगों ने गांव की दुकान से फलाहार का सामान खरीदा और शाम को कुट्टू के आटे से पाकवान बनाया था। बताया जा रहा है कि यह पाकवान खाने के बाद रात में साढ़े आठ बजे से लोगों की हालत खराब होने लगी थी।
उल्टी और दस्त की शिकायतें 
देखते ही देखते लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें आई तो लोग अस्पताल पहुंचे। थोड़ी ही देर में पता चला कि अस्पताल में 50 से अधिक लोग इसी तरह की शिकायत लेकर अस्पताल में भर्ती हो गए। आनन फानन में इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग को दी गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी लोगों ने कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे। इसकी वजह से बीमार पड़े। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुट्टू का आटा मिलावटी था।
आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया
Haryana: नवरात्रि के व्रत में कुट्टू से बना खाना खाने के बाद 70 लोग बीमार,  जांच के लिए लैब में भेजा गया सैंपल | haryana 70 people sick after eating  kuttu floor
 इसकी वजह से यह दिक्कत हुई है। फिलहाल विभाग ने आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। इस संबंध में आटा बेचने वाले दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रात में करीब दो बजे तक अस्पताल में मरीजों की संख्या 70 के पार चली गई। ऐसे में कई मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, वहीं कुछ मरीजों को रैफर किया गया है।
पांच गांव व मोदीनगर की तीन कॉलोनियों में देखने को मिली 
हालांकि अभी भी करीब एक दर्जन मरीज इस अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक यह शिकायत पांच गांव व मोदीनगर की तीन कॉलोनियों में देखने को मिली है। इसमें गांव डबाना के अलावा गांव सौंदा, नगला, शेरपुर, उजैड़ा, डबाना, पतला में भी देखने को मिली है। इसी प्रकार मोदीनगर कस्बे में जगतपुरी व हरमुखपुरी कॉलोनी में भी मरीज देखने को मिले हैं। एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

facebook twitter instagram