Corona Virus : दिल्ली में सामने आये कोरोना के 702 नये मामले , 4 की मौत
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 702 नये मामले सामने आये एवं चार मरीजों की मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया।
10:52 PM Aug 25, 2022 IST | Shera Rajput
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 702 नये मामले सामने आये एवं चार मरीजों की मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया।
Advertisement
विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि नये मामले पिछले दिन की गई 15,632 जांच से सामने आए।
इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,054 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,446 हो गई।
यहां आज संक्रमण दर 4.49 फीसद रही। बुधवार को कोविड-19 के 945 नये मामले सामने आये थे और छह मरीजों की मौत हो गयी थी। कल संक्रमण दर 5.55 फीसद थी।
Advertisement
Advertisement