For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आर्थिक हालत थी खराब, फिर हुआ कुछ ऐसा की रातों-रात करोड़पति बन गई महिला!

07:00 AM Apr 17, 2024 IST | Ritika Jangid
आर्थिक हालत थी खराब  फिर हुआ कुछ ऐसा की रातों रात करोड़पति बन गई महिला

किस्मत का खेल बड़ा निराला होता है, कब किसके लिए दरवाजे खोल दें इसके बारे में कोई नहीं जानता है। किस्मत किसी को भी रातों रात रंक से राजा बना सकती है। कई बार ये खेल बिजनेस में अच्छा कमाकर होता है तो कई बार लॉटरी लगकर किसी शख्स की किस्मत चमक जाती है। अब इसी से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा है। जहां एक महिला बैठे-बैठ 31 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई है।

73 years old woman wins 31 crores
Source- CNN

आर्थिक हालात नहीं थी ठीक

इंग्लैंड के बर्मिंघम की रहने वाली 73 साल की रोज डॉयल नाम की एक महिला अपने पति और बच्चों के बच्चे के साथ तीन बेडरूम वाले घर में रह रही है। उनके आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं थे कि वो किसी और घर में रह पाएं। उनकी स्थिती इतनी ज्यादा खराब थे कि इस उम्र में भी उन्हें दो-दो नौकरियां करनी पड़ रही थीं। एक उन्हें बीमा फर्म में एजेंट के रूप में नौकरी करनी पड़ रही थी, जबकि दूसरा वह एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए खना बनाने का काम करती थी, लेकिन एक लॉटरी से अब उनकी किस्मत बदल गई है।

ओमेज की सदस्य थी महिला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोज ने बताया कि वह एक चैरिटी संस्था ओमेज की सदस्य हैं, जहां वो हर महीने एक हजार रुपये का निवेश करती हैं। बता दें, ओमेज एक लकी ड्रॉ निकालता है, जिसमें लोगों को कुछ न कुछ पुरस्कार दिए जाते हैं। रोज इस उम्मीद से निवेश कर रही थीं कि शायद उन्हें छोटा-मोटा प्राइज मिल जाए। लेकिन उन्हें भी कहां ही पता था कि उनके हाथों कोई छोटा पुरुस्कार नहीं बल्कि एक बड़ी रकम लगने वाली थी।

73 years old woman wins 31 crores
Source-Metro

प्राइज में मिला शानदार घर

बता दें, रोज ने लकी ड्रॉ में एक लाख पाउंड यानी करीब 31 करोड़ रुपये जीते है। पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच बेडरूम वाला एक शानदार घर दिया गया, जो कॉर्नवाल इलाके में स्थित था। इस घर में कई सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें एक खूबसूरत गार्डन के साथ-साथ हॉट टब भी शामिल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोज पहले भी कई बार की ड्रॉ में इन्वेस्ट कर चुकी हैं, पर उन्हें कभी कुछ नहीं मिला था। इसलिए उन्हें इस चमत्कार की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब जो हुआ उसपर रोज का कहना है कि इस बंपर पुरस्कार ने उनकी जिंदगी बदल दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×