78 वर्ष के हुए जो बाइडन, अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 78 साल के हो गए, इसके साथ ही वो अमेरिका के अब तक के सबसे ज्यादा उम्र वाले राष्ट्रपति बन गए हैं।
05:26 PM Nov 20, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को 78 साल के हो गए, इसके साथ ही वो अमेरिका के अब तक के सबसे ज्यादा उम्र वाले राष्ट्रपति बन गए हैं। 2 महीने बाद वह अमेरिका की बागडोर को ऐसे समय संभालेंगे जब उनके सामने स्वास्थ्य संकट, बेरोजगारी और नस्लीय अन्याय पर लगाम लगाने की चुनौतियां होगी। बाइडन को इन मुद्दों से निपटने के साथ ही अमेरिकियों को यह भी दिखाना होगा कि उम्र केवल एक संख्या है और वह पद की जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
Advertisement
जो बाइडन अमेरिका के इतिहास में उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं। बाइडन से पहले सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन थे। उन्होंने 1989 में जब राष्ट्रपति पद छोड़ था तो उनकी आयु 77 वर्ष और 349 दिन थी। बाइडन देशवासियों को यह यकीन दिलाने के लिए उत्सुक होंगे कि उनमें सेवा का जोश है। बता दें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के पूरे अभियान के दौरान 74 वर्षीय ट्रंप ने बाइडन की उम्र को लेकर तर्क देने का कोई मौका नहीं छोड़ा, उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए बाइडन में मानसिक तीक्ष्णता की कमी है। इसे लेकर बाइडन के समर्थक चिंतित भी हुए कि ट्रंप बाइडन के बारे में देश के लोगों में गलत संदेश दे रहे हैं।
बाइडन के चिकित्सक केविन ओकॉनर ने गत दिसंबर में जारी एक चिकित्सकीय रिपोर्ट में बाइडन को पूरी तरह से स्वस्थ तथा राष्ट्रपति के कर्तव्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए फिट बताया था।’’ बाइडन की उम्र को लेकर रटगर्स विश्वविद्यालय के राजनीतिक विशेषज्ञ रॉस बेकर ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि वह और उनके कर्मी खुद को शुरुआत में ही उस स्थिति में रखें जिसमें वह अपनी मजबूती दिखा सकें। उन्हें अमेरिकियों को यह विश्वास दिलाना है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से इस पद के लिए उपयुक्त हैं।’’
Advertisement