For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Koderma boat accident : कोडरमा के पंचखेरो बांध में नाव पलटने से 3 परिवारों के 8 लोग डूबे

जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार कर रहे तीन परिवारों के आठ लोग नाव डूबने के कारण अभी तक लापता हैं। हालांकि नाव पर सवार दो लोग तैर की सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

01:39 AM Jul 18, 2022 IST | Shera Rajput

जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार कर रहे तीन परिवारों के आठ लोग नाव डूबने के कारण अभी तक लापता हैं। हालांकि नाव पर सवार दो लोग तैर की सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

koderma boat accident   कोडरमा के पंचखेरो बांध में नाव पलटने से 3 परिवारों के 8 लोग डूबे
जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार कर रहे तीन परिवारों के आठ लोग नाव डूबने के कारण अभी तक लापता हैं। हालांकि नाव पर सवार दो लोग तैर की सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।
Advertisement
कोडरमा के नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा एवं उत्तरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने घटना के बारे में पत्रकारों को बताया।
मुखिया रंजीत सिंह ने बताया कि बांध के जलाशय में नाव डूबने के बाद नाविक रोहित कुमार और यात्री प्रदीप सिंह तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन नाव पर सवार तीन परिवारों के आठ लोग अभी तक लापता हैं।
घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शाम को ट्वीट किया है, ‘‘कोडरमा में पंचखेरो बांध में नाव पलटने से कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए हर संभव कार्य कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि सभी लापता लोग सुरक्षित रहें, यही कामना करता हूँ।
Advertisement
इस बीच हादसे में सुरक्षित बचे 40 वर्षीय प्रदीप सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पलक कुमारी (14), उनका बेटा शिवम कुमार (12) सीताराम यादव (40), सेजल कुमारी (12), हर्षल कुमार (14), छोटी कुमारी (छह), राहुल कुमार (16) और अमित कुमार सिंह (16) बांध में डूब गये। सभी राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम खेतो पंचायत चन्दरखो जिला गिरिडीह के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों परिवार रविवार को पंचखेरो बांध के जलाशय में नौका विहार कर रहे थे, उसी दौरान नाव में पानी भरने लगा और वह डूब गई। उन्होंने बताया कि वह और नाव चालक रोहित कुमार (16) तैर की बाहर निकलने में कामयाब रहे।
मौके पर पहुंची मरकच्चो पुलिस प्रदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ठीक बताई है। पुलिस ने बताया कि नाव चालक रोहित बांध से निकलने के बाद से फरार है।
घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा के उपायुक्त आदित्य आनन्द, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अशोक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, मरकच्चो प्रमुख विजय कुमार सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा उत्तरी पंचायत मुखिया रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे।
उपायुक्त आदित्य आनन्द ने बताया कि डूबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चला है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×