टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

8 साल पहले की गई थी कोबी ब्रायंट की मौत की भविष्यवाणी, कहा था- हेलिकॉप्टर हादसे में होगी...

बीते रविवार 26 जनवरी को महान बास्केटबॉल स्टार खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गया। कोबी की 13 साल की बेटी गियाना मारिया का भी निधन इस हादसे में हो गया।

09:27 AM Jan 28, 2020 IST | Desk Team

बीते रविवार 26 जनवरी को महान बास्केटबॉल स्टार खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गया। कोबी की 13 साल की बेटी गियाना मारिया का भी निधन इस हादसे में हो गया।

बीते रविवार 26 जनवरी को महान बास्केटबॉल स्टार खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गया। कोबी की 13 साल की बेटी गियाना मारिया का भी निधन इस हादसे में हो गया। कोबी और गियाना के अलावा 7 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। कोबी अपने निजी हेलिकॉप्टर से अमेरिका के कैलिफोर्निया के कैलाबैसस पर स्थिति अकैडमी में जा रहे थे उसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। उस हादसे में कोबी ने अपनी जान गंवा दी। 
कोबी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद पूरी दुनिया ने दुख व्यक्त किया साथ इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि इस हादसे की जांस फेडरल एविएशन एडिमिनिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है। हालांकि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी एफबीआई भी इस जांत में शामिल हो गई है। 
दुनियाभर के लोग कोबी ब्रायंट की इस तरह असमय मौत से जहां हैरान हैं वहीं सोशल मीडिया पर ब्रायंट से जुड़ा ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है तो वहीं तीन लाख से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं। 
मौत की भविष्यवाणी हुई थी आठ साल पहले
ट्विटर पर @dotNoso  नाम के एक युवक का ट्वीट सामने आया है जो आते ही छा गया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि कोबी की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से होगी और इस ट्वीट को 14 नवंबर 2012 को लिखा गया था। 

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने इस ट्वीट की आलोचना की तो वहीं कुछ लोगों ने यूजर से पूछा कि कैसे ये भविष्यवाणी सच हो गई। लोगों ने यूजर से कहा कि वह अपनी दूसरी भविष्यवाणियों की भी प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर पोस्ट करें। 
यहां देखें लोगों के रिएक्शंस 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.


माफी मांगी यूजर ने 

बता दें कि इस ट्वीट के वायरल होते ही यूजर को कई लोगों ने फटकारा और कहा कि यह ट्वीट फेक और गलत है। वहीं इस ट्वीट के वायरल होने के बाद यूजर ने दूसरा ट्वीट करके माफी मांगी और इस बात पर हैरानी भी जताई। 
Advertisement
Next Article