टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंडियन रोड कांग्रेस के 80 वें वार्षिक तकनीकी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर यादव, माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा फीता काटकर किया गया।

02:04 PM Dec 19, 2019 IST | Desk Team

तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर यादव, माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा फीता काटकर किया गया।

पटना : पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 80वें वार्षिक तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को ज्ञान भवन,सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में किया गया। तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर यादव, माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि नंद किशोर यादव, माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार, श्री अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, श्री टोली बसर, अध्यक्ष, आईआरसी, श्री आई के पांडेय, डीजी एवं विशेष सचिव, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, चेयरमैन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, श्री संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग, श्री एस के निर्मल, महासचिव, आईआरसी व श्री देवेश सेहरा, विशेष सचिव, सड़क निर्माण विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात आगत अतिथियों द्वारा एग्जिबिटरी डायरी का विमोचन किया गया जिसमें वार्षिक प्रदर्शनी से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर यादव ने आईआरसी की टीम को इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा  कि इससे पहले बिहार में 10 वर्ष पहले (2009)  इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस वक्त मैं बिहार सरकार का स्वास्थ्य मंत्री था। उन्होंने कहा कि उस वक्त तो मुझे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका नहीं मिला था मगर इस साल बतौर पथ निर्माण मंत्री इस अधिवेशन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्री नंद किशोर यादव ने कहा कि इस वार्षिक अधिवेशन में देश-विदेश से आए विशेषज्ञ दुनियाभर में हो रहे सड़क सुरक्षा एवं परिवहन के क्षेत्र में चल रहे शोध और निर्माण में नई तकनीक के उपयोग पर चर्चा करेंगे एवं अपने विचारों को साझा करेंगे।
सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए आधुनिक उपकरणों के लिए लगाई गई इस प्रदर्शनी से लोगों को नई मशीनरी एवं तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी जिसे उपयोग कर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तेजी से विकास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्ष में हमनें सड़क परिवहन क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने लोगों से इस प्रदर्शनी में उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।
श्री, अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग ने  कहा बिहार के आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है जिसका सबसे अनूठा उदारहण गांधी मैदान स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र है। इस कन्वेंशन केंद्र में ज्ञान भवन, बापू सभागार एवं फूड कोर्ट विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस परिसर में 32 मीटर ऊंचा सभ्यता द्वार स्थित है जो कि राज्य की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतीक है।
वहीं अपने संबोधन में श्री टोली बसर , अध्यक्ष, आईआरसी ने कहा कि वर्ष 2009 के बाद से बिहार में कई सड़क, पुल, इमारतों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क व परिवहन के क्षेत्र में काफी विकास देखने को मिला है। श्री बसर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश- विदेश के कुल 96 स्टॉल्स लगाए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article