Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली से साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 81 करोड़ का लेनदेन आया सामने

07:03 AM Jul 26, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

दिल्ली : गौतमबुद्धनगर की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 9 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के एक मामले में दिल्ली के चावड़ी बाजार से शातिर ठग नीरज मांडिया को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 24 जुलाई को हुई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके अस्पताल में कैशलेस बिलिंग के तहत मेडिकल भुगतान से जुड़ी करीब 9 करोड़ रुपये की रकम धोखे से किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया था।

दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही अस्पताल के पूर्व रिकवरी अधिकारी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में नीरज मांडिया का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने दिल्ली से पकड़ लिया। पूछताछ में नीरज ने खुलासा किया कि उसने अपने नाम से 'मांडिया ट्रेडर्स' के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था, जिसकी किट उसके साथियों शुभम और अन्य लोगों ने उपलब्ध कराई थी। इसी खाते में अस्पताल से धोखाधड़ी कर 2.50 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

आगे जांच में जुटी पुलिस

इस काम के लिए नीरज को 10 हजार रुपए प्रति माह मिलता था। जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले दो वर्षों में उक्त बैंक खाते से करीब 81.36 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया है, जिसकी जांच जारी है। साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक यह एक बड़ा नेटवर्क है और आने वाले समय में इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों को सर्विलांस पर लेकर उनकी जांच कर रही है जो इन सभी आरोपियों से किसी न किसी प्रकार से जुड़े हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article