Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अलबामा में 83 वर्षीय पाइप बम हत्यारे को फांसी

NULL

01:19 PM Apr 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

वाशिंगटन : अमेरिका में एक न्यायाधीश एवं एक अधिवक्ता की पाइप बम धमाका के जरिए हत्या करने के दोषी 83 साल के वाल्टर मूडी को अलबामा प्रांत में फांसी दे दी गयी । अमेरिका के इतिहास में वह फांसी चढने वाला सबसे बजुर्ग व्यक्ति है । डेथ पेनाल्टी इनफारमेशन सेंटर से मिली जानकारी में कहा गया है कि 1970 के दशक में देश में मौत की सजा का प्रावधान फिर से लागू किये जाने के बाद मूडी अमेरिका में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं जिनकी मौत की सजा पर अमल की गयी है । इससे पहले 2005 में जॉन निक्सन (77) को फांसी दी गयी थी।

अलबामा के गवर्नर के इवे के कार्यालय ने बयान जारी कर बताया, ‘‘ फेडरल जज रॉबर्ट वेन्स की 1989 में की गयी हत्या के मामले में वाल्टर लेरोय मूडी को फांसी दी गयी है।’’ राज्य के अटॉर्नी जनरल स्टीव मार्शल की ओर से जारी बयान के अनुसार , मूडी, जॉर्जिया के अधिकवक्ता की पाइप बम विस्फोट कर हत्या करने का भी दोषी है। अलबामा के बर्मिंघम में दिसंबर , 1989 में मकान में हुए बम विस्फोट में वेन्स की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी घायल हो गयी थीं।

 

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article