Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये 9 समस्याएं किसी भी कपल के रिलेशनशिप में कभी न कभी ले आती हैं कड़वाहट

किसी से प्यार करना एक बहुत ही प्यारा एहसास होता है। लेकिन बहुत बार रिश्तों में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वो एहसास तकलीफ देना शुरू कर देता है।

07:27 AM Jun 19, 2019 IST | Desk Team

किसी से प्यार करना एक बहुत ही प्यारा एहसास होता है। लेकिन बहुत बार रिश्तों में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वो एहसास तकलीफ देना शुरू कर देता है।

किसी से प्यार करना एक बहुत ही प्यारा एहसास होता है। लेकिन बहुत बार रिश्तों में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वो एहसास तकलीफ देना शुरू कर देता है। यहां तक की रोज बिना बात के छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होना और एक-दूसरे के साथ रहना भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसी ही कुछ परेशानियां होती हैं। जो हर एक कपल को अपने रिलेशनशिप में जरूर झेलनी पड़ती है।
Advertisement

1.एक-दूसरे से दूर-दूर रहना

बहुत बार ऐसा होता है कि जिसके साथ दिन का हर एक पल बिताते हैं कभी-कभी उसके साथ एक मिनट भी रहना अच्छा नहीं लगता है। इसकी बहुत सारी वजह हो सकती है जैसे बीमारी की वजह से,पार्टनर का व्यवहार आपसे अलग होना,तनाव और समय न होना। इन सभी परेशानियों की वजह से आप एक-दूसरे से अलग होने लग जाते हैं। 

2.बोरिंग महसूस करना

जब आप एक इंसान को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे होते हो तो आप उस रिश्ते से ऊबने लग जाते हो। ऐसे में आप रिश्ते में न्यापन महसूस नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को दोबारा से शुरू करना चाहते हैं तो आप एकसाथ मिलकर उस रिश्ते पर काम करें। 

3. Jealousy आ जाती है

कई सारे ऐसे लोग होते हैं जिनमें जलन की भावना होती है। इसकी वजह अपने रिश्ते में असुरक्षित करना होता है। जिसकी वजह से आपके पार्टनर में ये जलन की भावना पैदा होने लगती है।

4.एक-दूसरे की बात न सुनना

किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए आपको एक-दूसरे को समझना और सुनना बहुत जरूरी है। इसलिए जब ऐसा नहीं होता है तो फिर वो रिश्ते कमजोर होने लग जाते हैं। इसके चलते लोग अपने पार्टनर की बात भी सुनना बंद कर देते हैं।

5.बात-बात पर लड़ाई होना

घर के कामों को मिलकर करने से काम काम आसान हो जाता है। जब रिलेशनशिप में कुछ भी अच्छा नहीं  हो रहा होता तो तब छोटी-छोटी बातें भी बहुत ज्यादा बुरी लगने लगती है। वहीं जो काम आप कभी साथ मिलकजुलकर करते थे उनमें बहुत लड़ाइयां शुरू होने लग जाती हैं।

6.शक होना

शक किसी भी रिश्ते को दीमक की तरह ही खोखला कर देता है। जब कभी रिश्तों में कुछ भी ठीक न हो तो शक सबसे पहले अपनी जगह बना लेता है।

7.व्यस्त रहना

अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे को टाइम देना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। जब रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है तो आप अपने पार्टनर को समय देना बंद कर देते हैं और बिजी रहने लगते हैं। 

8.पैसों के लिए लड़ाई होना

अक्सर पैसों के लेन-देन को लेकर भी लड़ाई शुरू हो जाती है ऐसे में फिर एक -दूसरे के खर्चे के हिसाब लेने लग जाते हैं।

9.परिवार को लेकर झगड़ा करना

यदि आप और आपका साथी दोनों एक-दूसरे के परिवार वालों के साथ फिट होते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ परिवार-संबंधी तनाव ही नहीं होंगे। जिन लोगों के रिलेशनशिप में लड़ाई शुरू हो जाती है उनके बीच परिवार के लोगों को लेकर भी लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं। 
Advertisement
Next Article