For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 फ्लाइट्स रद्द, जानें पूरी जानकारी

फ्लाइट्स रद्द होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी

10:14 AM May 08, 2025 IST | Shivangi Shandilya

फ्लाइट्स रद्द होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 फ्लाइट्स रद्द  जानें पूरी जानकारी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तनाव के बीच घरेलू एयरलाइंस ने 10 मई तक और उड़ानें रद्द कर दी हैं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। एयरलाइंस ने कहा है कि यात्री किसी भी परेशानी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक हम ट्रेन या बस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद भारत भर के कई हवाई अड्डे अगले कुछ दिनों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद हैं। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइन कंपनियों की सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

प्रभावित भारतीय हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन शामिल हैं। मुख्य रूप से सैन्य चार्टरों के लिए उपयोग किए जाने वाले हवाई अड्डों को भी बंद कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×