Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

म्यांमार: यंगून-मंडाले राजमार्ग पर अब तक 94 सड़क हादसे, 28 की मौत

01:38 AM Jul 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

म्यांमार के यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर इस साल (जनवरी से जून तक) कुल 94 सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 219 लोग घायल हुए। यह जानकारी रविवार को हाईवे ट्रैफिक पुलिस बल ने दी। हाईवे ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल की पहली छमाही में हादसों और मौतों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कम रही। 2024 की पहली छमाही में 99 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 52 लोगों की जान गई थी।

तेज रफ्तार बनी हादसे का मुख्य कारण

अधिकारी के मुताबिक, ज्यादातर हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना रहा। इन हादसों से 400 मिलियन क्याट (लगभग 1.9 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ। पिछले वर्ष 2024 में इस एक्सप्रेसवे पर कुल 203 हादसे हुए थे, जिनमें 88 लोगों की मौत और 360 लोग घायल हुए थे। मई में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच यंगून-मंडाले हाईवे पर 58 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मौत और 159 घायल हुए थे। इस अवधि के दौरान भी पिछले साल की तुलना में हादसों और मौतों में कमी आई थी। 2024 की समान अवधि में 59 हादसों में 33 लोगों की मौत हुई थी।

हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी

राज्य संचालित म्यांमार रेडियो और टेलीविजन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाईवे पर हादसों के प्रमुख कारण मानवीय लापरवाही और वाहन की तकनीकी खराबियां रहीं, जिनमें गर्मी के मौसम में टायर फटना भी शामिल है। इस साल की शुरुआत में (मार्च में) हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने बताया था कि जनवरी और फरवरी के बीच इसी हाईवे पर 26 हादसों में 11 लोगों की मौत और 66 घायल हुए थे। जबकि, पिछले साल इसी अवधि में 30 हादसों में 23 लोगों की जान गई थी। म्यांमार में सड़क हादसों के प्रमुख कारणों में लापरवाह ड्राइविंग, वाहन की खराब स्थिति, साथ ही खराब सड़क और मौसम की परिस्थितियां शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article