For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

95 दिनों तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा Shah Rukh Khan का जबरा फैन, किंग खान ने भी दे दिया सरप्राइज

आखिरकार शाहरुख खान ने झारखंड से आए इस फैन को वो खुशी दे दी जिसका वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था. अब उसकी सोशल मीडिया पर शाहरुख संग मुलाकात की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

05:07 AM Nov 05, 2024 IST | Anjali Dahiya

आखिरकार शाहरुख खान ने झारखंड से आए इस फैन को वो खुशी दे दी जिसका वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था. अब उसकी सोशल मीडिया पर शाहरुख संग मुलाकात की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

95 दिनों तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा shah rukh khan का जबरा फैन  किंग खान ने भी दे दिया सरप्राइज

अगर आप किसी चीज को दिल से चाहें, तो पूरी कायनात उसे आपको पाने में मदद करती है. ठीक ऐसा ही शाहरुख खान के जबरा फैन के साथ हुआ. ये फैन किंग खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर बीते 95 दिनों से रात-दिन खड़ा रहा. बस इस इंतजार में कि कभी शाहरुख की उस पर नजर पड़ेगी और उसकी उनसे मुलाकात की दिली इच्छा पूरी हो जाएगी. आखिरकार शाहरुख खान ने झारखंड से आए इस फैन को वो खुशी दे दी जिसका वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था. अब उसकी सोशल मीडिया पर शाहरुख संग मुलाकात की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

खत्म हुआ फैन का इंतजार

95 दिनों से किंग खान के बंगले पर एक टक गेट पर नजर गड़ाए इस शख्स का नाम मोहम्मद अंसारी है जो झारखंड का रहने वाला है. ये मन्नत के बाहर हाथ में एक प्लेकॉर्ड पकड़े शाहरुख से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. खबरों की मानें तो 2 नवंबर को शाहरुख के बर्थडे के दिन फैन मीटअप कार्यक्रम के दौरान अंसारी की शाहरुख से मुलाकात हुई.

काम बंद करके पहुंचा था मन्नत

इस शख्स के सिर पर शाहरुख खान की दीवानगी इस हद तक है कि वो अपना कामकाज बंद करके सीधे झारखंड से मन्नत पहुंच गया. उसके दिल में बस एक इच्छा थी कि वो अपने हीरो को एक झलक देख ले. एक इंटरव्यू में अंसारी ने कहा था कि वो अपना काम काज बंद करके सिर्फ शाहरुख से मिलने आया है. घर के बाहर खड़े हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है.

बर्थडे पर शाहरुख का पोस्ट

जन्मदिन पर किंग खान ने एक फैन मीटअप सेशन भी रखा था. जिसके बाद सोशल  मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते किंग ऑफ बॉलीवुड ने सभी फैंस को तहे दिल से शुक्रिया कहा. एक्टर ने लिखा- ‘आप सभी यहां पर आए और इस शाम को स्पेशल बना दिया. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार जिन्होंने मेरे बर्थडे पर ये सब किया और जो नहीं कर सके, उनके लिए मैं अपना सारा प्यार भेज रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×