For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 98 नए मामले, 597 मरीज स्वस्थ

महाराष्ट्र में कोरोना के 98 नए मामले…

01:50 AM Jun 06, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

महाराष्ट्र में कोरोना के 98 नए मामले…

महाराष्ट्र में कोरोना के 98 नए मामले   597 मरीज स्वस्थ

महाराष्ट्र में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 548 हो गई है। हालांकि, 597 मरीजों ने ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ली है। राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में कोविड-19 के 98 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है।गुरुवार को जिन 98 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें मुंबई से 34, पुणे से 38, पिंपरी-चिंचवड़ से 10, ठाणे से चार, सांगली से तीन, कल्याण से दो, वसई-विरार और सातारा से एक-एक मामले हैं। अन्य क्षेत्रों से भी कुछ मामले आए हैं। वहीं, राहत की बात यह रही कि 597 मरीजों ने कोरोना को मात दी और पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे।

मुंबई में कोरोना का कहर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक कुल 14,565 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 1,162 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन पॉजिटिव मामलों में से सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से हैं। अकेले मुंबई से 575 मरीज सामने आए हैं। इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से राज्य में कुल 17 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों और कुछ अन्य देशों में भी कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है।

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

हालांकि, फिलहाल राज्य में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और कोविड के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराना जरूरी बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×