Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वित्त मंत्री बन सकते हैं अमित शाह, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई

नरेंद मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दुबारा ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

12:09 PM May 30, 2019 IST | Ujjwal Jain

नरेंद मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दुबारा ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

नई दिल्ली : आज नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस बार भी शपथ समारोह का कार्यक्रम भव्य होने वाला है। इस शपथग्रहण समारोह में 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है।  बिम्स्टेक देशों के नेता भी इस शपथ समरोह में शामिल होंगे।  बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे। साथ ही सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस समारोह का न्यौता भेजा गया है। 
Advertisement
 
UPDATE :-

शपथग्रहण अतिथि : नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिये बिम्स्टेक देशों के नेता दिल्ली पहुंचे

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंच गए । बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद मोदी एवं उनके मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिये कल रात ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे। 

-जैसा की माना जा रहा था भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने ट्वीट कर अमित शाह को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी। 

-पीयूष गोयल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। 
-नरेंद्र मोदी कैबिनेट की तस्वीर साफ होने लगी है। इन नेताओं की बजी फ़ोन की घंटी जिसमे ये नाम शामिल है।  सदानंद गौड़ा,  राजनाथ सिंह , अर्जुन राम मेघवाल , प्रकश जावड़ेकर, रामदास अठावले,  मुख्तार अब्बास नकवी , बाबुल सुप्रियो, सुरेश अंगाड़ी,  डॉक्टर जीतेंद्र सिंह , पीयूष गोयल, रवि शंकर प्रसाद, कृष्णा रेड्डी , राव इन्द्रजीत, कृष पाल गुर्जर, अनुप्रिया पटेल, किरण रिजिजू , कैलाश चौधरी,  संजीव बालियान, आरसीपी सिंह , नित्यानन्द राय , थावरचंद गहलोत,  देबाश्री चौधरी,  रमेश पोखरियाल निशंक , मनसुख वसावा,  मनसुख वसावा,  रामेश्वर तेली, हरसिमरत कौर , सुषमा स्वराज,  सोम प्रकाश,  संतोष गंगवार,  रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर,  सुब्रत पाठक , गजेन्द्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी , श्रीपद नाईक  ये सभी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
-PM नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे सभी संभावित मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम इस चर्चा में मंत्रियों को अपना एजेंडा समझा सकते हैं। जो नेता आज मंत्री पद की शपथ लेंगे उनको अभी से फोन जाना शुरू हो गया है। सभी से कहा जा रहा है कि आप साढ़े चार बजे पीएम आवास पर पहुंचे।
-पार्टी अध्यक्ष अमित शाह  PM मोदी से मुलाकात करने बाद अब BJP के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं। 
-अमित शाह और पीएम मोदी के बीच जारी बैठक खत्म हो गई है। 
-पंजाब के CM  कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शाम को होने वाली PM मोदी के शपथग्रहण सामारोह में नहीं होगें शामिल। 
-मोदी सरकार के मंत्रिमंडल पर अभी भी मंथन जारी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं। पिछले दो दिनों से लगातार दोनों नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। 
-अटल समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी, सम्मान प्रकट किया। इस वर्ष हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे हैं । मैं आशा करता हूं कि यह विशेष अवसर बापू के नेक विचारों एवं आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने तथा गरीबों, वंचितों एवं हाशिये पर खड़े लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में हमें प्रेरित करेंगे। 
-नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें करीब 6000 मेहमान शामिल होंगे। शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे। यह समारोह करीब 90 मिनट चलेगा। बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को खास तौर पर न्योता दिया गया है। इसके अलावा फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
-संजय राउत ने कहा शिवसेना से एक नेता मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उद्धव जी ने अरविंद सावंत का नाम दिया है, वे मंत्री पद की शपथ लेंगे।
-बरेली से भाजपा के सांसद संतोष गंगवार लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनेंगे. वह नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ। 
-भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री आज शाम को राष्ट्रपति भवन में PM नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलायेंगे । इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की वरिष्ठ सोनिया गांधी सहित शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे । 
Advertisement
Next Article