राजपुत समाज की सेवा के लिए हरवक्त तैयार रहे : बी.के.सिंह
विधवा श्रीमती पुष्पा देवी से मिलकर ढ़ाढंस बंधाया और अपराधियों को दंड दिलवाने के लिये की जा रही प्रयास से अवगत कराया गया।
01:53 PM May 27, 2019 IST | Desk Team
पटना : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दिन आरा लोकसभा के बड़हरा विधान सभा के राजापुर गांव में लोकतंत्र की रक्षा के लिए शहीद हुए मलय सिंह के परिजनों से श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बी. के. सिंह के नेतृत्व में मिला और विधवा पुष्पा देवी को 50 हजार का चेक सौंपते हुए कहा कि समाज की सेवा के लिए करणी सेना हर वक्त हर जगह मौजूद रहेगा।
Advertisement
श्री सिंह ने कहा कि स्व. मलय सिंह के पुत्र की पढ़ाई का पूरा जिम्मा करणी सेना उठायेगी साथ ही उनकी दोनों बेटियों की शादी में यथासंभव मदद किया जाएगा। राजापुर पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह एवं सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में श्री सिंह ने राजपूत समाज से संगठित होने, शिक्षित होने और समर्थ होने की अपील की, साथ ही समाज की सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि व्यर्थ के झगड़े में नाहक न पड़ें और विकास के लिए एक दूसरे को मदद करें।
मालूम हो कि मतदाताओं को वोट देने से माले समर्थित कुछ असामाजिक तत्वों ने वोट देने से मना किया और मतदाताओं को मारपीट कर भगाया गया जिसमें मलय सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। पी एम सी एच,पटना में उपचार के दौरान मलय सिंह की मृत्यु हो गई थी। विडंबना है कि उसी दिन 19 मई को ही मलय सिंह के बड़े भाई के बेटी की बारात आई थी।
श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष बी. के.सिंह ने स्वयं चिकित्सा से लेकर पोस्ट मार्टम तक उनके परिवार के साथ खड़े रहे। आज श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश कमिटी के साथ विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि स्व मलय सिंह के परिवार ,गांव के लोगों के साथ साथ उनकी विधवा श्रीमती पुष्पा देवी से मिलकर ढ़ाढंस बंधाया और अपराधियों को दंड दिलवाने के लिये की जा रही प्रयास से अवगत कराया गया।
उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने,मतदान के क्रम में कई गई हत्या के एवज में अपेक्षित मुआवजा राशि दिलवाने का आष्वासन दिया गया।
पुन: चुनाव के दिन घायल बड़हरा के बबुरा गाँव के करनी सेना के रोहित सिंह को देखने पूरी टीम पहुंची। इस मौके पर करणी सेना के मुख्य संरक्षक डॉ समरेंद्र कुमार सिंह,डॉ आर एस रत्नाकर,अध्यक्ष बी के सिंह, संयोजक पंकज सिंह,महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह,प्रवक्ता कुमार अभिषेक सिंह, संतोष सिंह परमार,रोहित सिह,संदीप सिंह ,भोजपुर जिलाध्यक्ष उज्वल कुमार सिंह ,राहुल कुमार सिंह, बाबू बी एन सिंह,आशीष सिंह उपस्थित थे।
Advertisement