लोकसभा चुनाव 2019 : आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से वाईएसआर ने 22 सीटों पर दर्ज की जीत
युवजन श्रमिक रिथु कांग्रेस पार्टी ने 21 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है वहीं अरकू सीट से युवजन श्रमिक रिथु कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार गोद्देश्य माधवी तेलगु देशम पार्टी के उम्मीदवार किशोर चंद्र देव से 221398 मतों से आगे चल रही है।
09:12 AM May 24, 2019 IST | Ujjwal Jain
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें से 25 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके है। युवजन श्रमिक रिथु (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी ने 22 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है। तेलगु देशम पार्टी ने 3 सीटों पर विजय प्राप्त की है।
Advertisement
वाईएसआर कांग्रेस ने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली है। चूंकि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मध्य रात्रि के बाद तक भी वोटों की गिनती होती रही, लोगों में वाईएसआरसीपी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के बीच के मुकाबले को लेकर उत्सुकता बनी रही लेकिन शुक्रवार की सुबह तस्वीर साफ हो पाई।
Advertisement