Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC World Cup 2019 में ये 7 नियम होंगे लागू, जो टीम की जीत-हार एक गेंद में बदल सकते हैं

आईसीसी विश्व कप 2019 की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। 30 मई से क्रिकेट के महायुद्ध का आगाज होना है। इससे पहले हर टीम अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं।

07:18 AM May 29, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। 30 मई से क्रिकेट के महायुद्ध का आगाज होना है। इससे पहले हर टीम अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं।

आईसीसी विश्व कप 2019 की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। 30 मई से क्रिकेट के महायुद्ध का आगाज होना है। इससे पहले हर टीम अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं। इस साल आईसीसी विश्व कप में कई नए नियम आएं हैं और इन नियम को पहली बार विश्व कप में लागू किया जा रहा है। 
Advertisement
पिछले विश्प कप के मुकाबले के मुताबिक इस साल के विश्व कप में ये नियम बिल्कुल अलग हैं। वनडे क्रिकेट में यह नियम लागू हो गए हैं लकिन विश्व कप में यह पहली बार इस्तेमाल किए जाएंगे। विश्व कप के लिए ऐसे 7 नियम हैं जो बिल्कुल ही नए हैं। हम आपको विश्व कप के इन नए 7 नियमों के बारे में जानकारी देंगे। 

1. अंपायर कर सकता है खिलाड़ी को सस्पेंड

आईसीसी के इस नए नियम के अनुसार अगर मैच के दौरान खिलाड़ी गलत व्यवहार करते हैं तो उन्हें अंपायर पूरे मैच के लिए सस्पेंड कर देगा। अगर मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाडिय़ों से जानकर लड़ता है तो भी अंपायर उस खिलाड़ी को पूरे मैच से सस्पेंड कर देगा। वनडे क्रिकेट में यह नियम 2017 में लागू हुआ था। इस तरह से विश्व कप में यह नियम पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। 

2. खिलाड़ी इस स्थिति में नहीं होगा रन आउट

आईसीसी के इस नए नियम के मुताबिक अगर कोई भी खिलाड़ी रन लेता है और उस दौरान उसका बल्ला क्रीज के अंदर होता लेकिन हवा में होता है और स्टंप गिर जाते हैं तो इस नियम के हिसाब से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा। मतलब वह नॉट आउट रखेगा। पहले नियम के अनुसार जिन बल्लेबाजों का बल्ला हवा में होता था उन्हें आउट करारा दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। 

3. नियम बदले गए बैट की साइज को लेकर 

विश्व कप में मैच को बराबरी पर रखने के लिए बैट की चौड़ाई और मोटाई पर भी नए नियम बनाए गए हैं। अब इस नए नियम के अनुसार बल्ले की चौड़ाई 198 मि.मी, मोटाई 67 मि.मी और कॉर्नर पर 40 मि.मी से ज्यादा का साइज नहीं होगा।

4. पहली बार नो बॉॅल का ये नियम इस्तेमाल होगा

अगर मैच के समय कोई भी गेंदबाज दो बारी बॉउंस डाल देता है तो वह नोबॉल मानी जाएगी। बॉउंस को पहले नोबॉल देने का कोई भी नियम नहीं था क्योंकि नोबॉल के बाद फ्री हिट भी बल्लेबाज को मिल जाती है। 

5. हेलमेट से आउट, पर नॉटआउट हैंडल द बॉल

इस नए नियम के मुताबिक मैच के दौरान अगर बल्लेबाज शॉट लगाता है और गेंद फील्डर के हेलमेट पर लगकर उछल जाती है और फिर उसे दूसरा फील्डर पकड़ लेता है तो ऐसे में बल्लेबाज को आउट करारा दे दिया जाएगा। लेकिन बल्लेबाज को हैंडल द बॉल की स्थिति में नॉटआउट दिया जाएगा। 

6. रन अलग से लेग बाई से जुडेंगे

मैच के दौरान पहले गेंदबाज नो बॉल डालता था तो उस पर बाई या लेग बाई से बने हुए रन भी नो बॉल में ही जुड़ जाते थे। लेकिन अब इस नियम के बाद ऐसा नहीं होगा। अब नोबॉल का रन अलग से दिया जाएगा और बाई-लेग बाई के भी रन अलग से स्कोर में जोड़े जाएंगे। 

7. सेफ रहेगा रिव्यू

अब नियम के अनुसार कोई भी टीम मैच में डीआरएस लेती है और वह अंपायर्स कॉल के चलते फैसला वही रहता है तो उस टीम का वह रिव्यू खराब नहीं होगा। उसके पास ही रहेगा। 
Advertisement
Next Article