Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अयोध्या में सरयू नदी के पास पिल्ले के साथ खेलता नज़र आया बच्चा, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

05:57 PM Jan 27, 2024 IST | Khushboo Sharma

Viral Boy-Puppy Video at Ayodhya Saryu River : हर रोज सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो या फोटो आए दिन वायरल होता रहता हैं। इनमें बहुत से ऐसे वीडियो, फोटो या पोस्ट होते गए जिन्हें देख लोगों का सिर चकरा जाता हैं तो वही कुछ ऐसे भी पोस्ट होते हैं जिन्हें देख लोगों का दिल खुश हो जाता हैं और मन भावुक।

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Boy-Puppy Video at Ayodhya Saryu River) हो रहा हैं, जो कि अयोध्या नगरी में सरयू नदी के किनारे एक छोटे बच्चे और एक पिल्ले के बीच प्यारे बंधन को दिखा रहा है। इंस्टाग्राम पर @_shisir_vyas नाम के अकाउंट के द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों को अपनी खूबसूरती से अपनी ओर आकर्षक किया हैं।

यहां देखें इस खूबसूरत लम्हें का वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_shishir_vyas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इस वायरल वीडियो में एक बच्चे का खूबसूरत सीन कैप्चर हुआ है जो सरयू नदी के किनारे एक छोटे से पिल्ले (Viral Boy-Puppy Video at Ayodhya Saryu River) के साथ खुशी-खुशी खेलता हुआ नज़र आ रहा हैं। उन दोनों के बीच इस खूबसूरत अहसास को देख दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं। वीडियो की खूबसूरती दिल छू लेने वाली हैं जिसकी वजह से इस वीडियो (Viral Boy-Puppy Video at Ayodhya Saryu River) को बार-बार देखा जा रहा है, जिससे पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुशी का माहौल छा गया हैं।

वीडियो पर आए लोगों के रिएक्शन

Viral Boy-Puppy Video at Ayodhya Saryu River

वीडियो को जब से इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Viral Boy-Puppy Video at Ayodhya Saryu River) किया हैं जब से इसको 4,55,893 लाइक्स मिले हैं और कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "एक बच्चा दूसरे बच्चे को जन्म दे रहा है।" दूसरे ने लिखा, "शानदार, वे एक साथ अद्भुत समय बिता रहे हैं। आनंद लें।" तीसरे ने लिखा, "यह बहुत मनमोहक है...प्यार करो!!"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article