आगरा के एक दर्जन कांग्रेसी नेता छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित
कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को आगरा में कांग्रेस के 12 वरिष्ठ नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर ने निष्कासन पत्र ई-मेल से भेजा है
02:56 PM Nov 20, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को आगरा में कांग्रेस के 12 वरिष्ठ नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर ने निष्कासन पत्र ई-मेल से भेजा है। अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर द्वारा भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनके द्वारा बड़ी अनुशासनहीनता की गयी है।
Advertisement
पत्र के माध्यम से बताया गया कि इन नेताओं ने आगरा जिले का और शहर का अध्यक्ष खुद ही घोषित कर दिया। ये सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से समिति के पास पहुंची, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।
पत्र में निष्कासित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, शिल्पा दीक्षित, संजय शर्मा, भानू भदौरिया, नदीम नूर, राघवेंद्र सिंह, रमेश पहलवान, दिलीप वर्मा, केपी सिंह, ईशू जैन और अंशुल जादौन के नाम शामिल हैं।

Join Channel