चंद मिनटों में तबाह हुआ एक परिवार, कार-ट्रक की टक्कर में गयी 7 की जान
12:03 PM Oct 29, 2023 IST
राजस्थान के हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़-सरदारशहर राजमार्ग पर एक कार के एक ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, पुलिस ने रविवार को कहा।पुलिस ने बताया कि हादसे में परिवार के दो सदस्य घायल हो गए।आपको बता दें की ये घटना शनिवार देर रात हुई, जहां सूचना मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचे। "कार में बच्चों सहित परिवार के कुल नौ सदस्य थे। हनुमानगढ़-सरदारशहर राजमार्ग पर उनकी कार सीमेंट ले जा रहे एक ट्रॉला ट्रक से टकरा गई, जिससे एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इस दुर्घटना पर सीएम अशोक गेहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Advertisement